Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Baba Siddique Murder Case Mumbai Police Says Investigation on Lawrence Bishnoi Angle

लॉरेंस बिश्नोई के एंगल पर भी हो रही जांच, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्या बोली मुंबई पुलिस

  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आ रहा है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि क्राइम ब्रांच इस एंगल पर भी जांच कर रही है। उसकी 15 टीमें इस मामले को लेकर बाहर गई हुई हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 13 Oct 2024 06:04 PM
share Share

एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एंगल से भी जांच की जा रही है। जो भी उसका रोल है, उस बारे में पुलिस जांच कर रही है। मालूम हो कि हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर शुबू लोंकर के नाम से एक पोस्ट सामने आया है, जिसे असल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शुभम रामेश्वर का माना गया।

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कल रात नौ से साढ़े नौ बजे के बीच में बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोलीबारी हुई। इस घटना के बारे में निर्मल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। तुरंत ही इसे मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। मुंबई पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए दो आरोपियों को स्पॉट पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से क्या बरामद हुआ, इस पर पुलिस ने बताया, ''दो पिस्टल और 28 राउंड बरामद किए गए हैं। आरोपी की कस्टडी 21 अक्टूबर तक मिली है। इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जो रोल है, उसके बारे में हम जांच कर रहे हैं।''

बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कहा, ''उन्हें नॉन कैटोगैराइज्ड सिक्योरिटी मिली थी। उनकी सुरक्षा के लिए तीन लोग दिए गए थे। क्राइम ब्रांच की 15 टीमें बाहर हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है। जहां-जहां बाहर की पुलिस की सहायता चाहिए, उनकी मदद ली जा रही है। सलमान खान या लॉरेंस बिश्नोई जो भी एंगल सामने आएगा, उसके हिसाब से जांच की जाएगी। सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसके बारे में भी जांच की जा रही है। आरोपी कब आए थे और उनकी किसने मदद की, इन सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।''

बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस ने दो हमलावरों हरियाणा निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीसरा आरोपी शिव कुमार फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें