अजित पवार 40 हजार वोटों से हार जाएंगे; शरद पवार के नेता की एक और भविष्यवाणी
- शरद पवार गुट के नेता उत्तम जानकर ने दावा किया है कि बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार हार सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अजित पवार के लिए अपनी सीट बचाना भी मुश्किल होगा। जानकर ने कहा कि अजित पवार 40 हजार वोटों से हार सकते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आने वाले हैं। उससे पहले एग्जिट पोल्स और नेताओं की भविष्यवाणियों का दौर चल रहा है। इस बीच शरद पवार गुट के नेता उत्तम जानकर ने दावा किया है कि बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार हार सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अजित पवार के लिए अपनी सीट बचाना भी मुश्किल होगा। जानकर ने कहा, 'अजित पवार 40 हजार से ज्यादा वोटों से हार सकते हैं। उन्हें मिलने वाला हर वोट एक तरह से भाजपा और देवेंद्र फडणवीस के ही खाते में जाएगा। बारामती विधानसभा आसान नहीं रहने वाली है। युगेंद्र पवार की जीत तय है।'
उत्तम जानकर ने कहा कि अजित पवार का जीतना बारामती में कठिन है। यही नहीं उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी को राज्य में 180 से 200 सीटें मिल सकती हैं और अब नई सरकार बनेगी। उत्तम जानकर ने कहा कि भाजपा विधायक राम सतपुते भी मालशिरस विधानसभा सीट से हार सकते हैं। यहां से खुद उत्तम जानकर भी उतरे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां जीत दर्ज करूंगा और विधायक राम सतपुते को इस बार अपनी जमानत भी खोनी पड़ सकती है। जानकर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 1 से डेढ़ लाख तक वोट मुझे मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक ने तो यहां जनसेवा नहीं की है बल्कि वह एक तरह से कारोबारी की तरह काम करते रहे हैं और इसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। बता दें कि बारामती विधानसभा सीट पर पूरे महाराष्ट्र की ही नजरें हैं। यहां से अजित पवार लगातार जीतते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका मुकाबला अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार से है। माना जा रहा है कि यहां टाइट फाइट है और हालात ऐसे रहे हैं कि अजित पवार ने प्रचार के आखिरी दिन अपनी मां आशा पवार को भी चुनाव में उतार दिया था। माना जा रहा है कि अजित पवार के लिए यह अब तक का सबसे मुश्किल चुनाव है।