महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों से पहले पोस्टर वॉर, अजित पवार को बताया मुख्यमंत्री; बवाल
- मतगणना से ठीक पहले पुणे में एक पोस्टर को लेकर विवाद हुआ। इस पोस्टर में एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था। यह पोस्टर एनसीपी नेता संतोष नंगारे ने लगवाया था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी आए नहीं हैं कि उससे पहले सीएम के तौर पर नेताओं के पोस्टर लगने लगे हैं। मतगणना से ठीक पहले पुणे में एक पोस्टर को लेकर विवाद हुआ। इस पोस्टर में एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था। यह पोस्टर एनसीपी नेता संतोष नंगारे ने लगवाया था। मगर पोस्टर को लेकर हुए भारी विवाद के बाद इसे हटा दिया गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच है। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) का गठबंधन महायुति है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) एमवीए का हिस्सा हैं।
एग्जिट पोल के अनुमान
चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति गठबंधन के सत्ता में वापसी की संभावना है। पी-मार्क के एग्जिट पोल ने महायुति को 137-157 सीटें और महा विकास अघाड़ी को 126-147 सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं अन्य दलों को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान है। चाणक्य स्ट्रैटेजीज के अनुसार, महायुति को 150-152 सीटें और एमवीए को 130-138 सीटें मिल सकती हैं।
सीएम पद को लेकर अटकलें
शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि चुनाव परिणाम के बाद महायुति के नेता साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, "महायुति में कभी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई होड़ नहीं रही है। हम सरकार बनाकर अगले पांच सालों में और ज्यादा विकास कार्य करना चाहते हैं। एमवीए ने अपने कार्यकाल में केवल मुख्यमंत्री के मुद्दे पर बहस की, जबकि जनता तक उनकी कोई ठोस बात नहीं पहुंची।"
चुनाव परिणाम का इंतजार
चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आने हैं। महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में सत्ता के समीकरण किसके पक्ष में जाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को जहां बहुमत की उम्मीद है, वहीं एमवीए मजबूत प्रदर्शन करने का दावा कर रहा है।