इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स, महाराष्ट्र चुनाव में वोट मिले सिर्फ 153; लोग बोले- परिवार ने भी नहीं दिया साथ
- वर्सोवा सीट पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के उम्मीदवार हारून खान 64780 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि एजाज खान को NOTA (नोटा) से भी कम वोट मिले हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट ने एक बात साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता और राजनीति में समर्थन, दोनों ही अलग-अलग पहलू हैं। इसके सबसे बड़े उदाहरण एजाज खान बने हैं, जो कि बिग बॉस जैसे प्रचलित रियलिटी शो में शामिल हो चुके हैं। एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 56 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें अब तक केवल 153 वोट ही प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी। सिर्फ एक राउंड की गिनती बाकी है।
वर्सोवा सीट पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के उम्मीदवार हारून खान 64780 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि एजाज खान को NOTA (नोटा) से भी कम वोट मिले हैं।
वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में 51.2% मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। एजाज खान ने Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) से चुनाव लड़ा था।
आपको बता दें कि एजाज खान का जन्म अहमदाबाद में हुआ था। वे 'दीया और बाती हम' और 'करम अपना अपना' जैसे लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 'रक्त चरित्र' और 'अल्लाह के बंदे' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
सोशल मीडिया पर एजाज खान को मिले वोट को लेकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एजाज खान के 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उन्हें केवल 79 वोट मिले। जब आपको एहसास होता है कि 16 साल के बच्चे चुनावों में वोट नहीं कर सकते, लेकिन बिग बॉस के एविक्शन में वोट कर सकते हैं।" वहीं, कुछ यूजर्स का दावा था कि उनके परिवार के सदस्य भी उन्हें वोट नहीं दे पाए।
चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि लोकप्रियता केवल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स तक सीमित नहीं होती, बल्कि चुनावी जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है।