पटियाला हिंसा का मास्टरमांइड, अब धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी; कौन है बरजिंदर परवाना?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला बरजिंदर परवाना कौन है? पूरे विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या बोला है?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पंजाब के सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने जान से मारने की धमकी दी है। बरजिंदर परवाना ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देते हुए कहा कि बाबा यदि पंजाब आया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। उसका भी वही हाल होगा जो इंदिरा गांधी का हुआ था। जानें कौन है बरजिंदर परवाना जिसने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी है धमकी?
बरजिंदर परवाना ने धमकी में क्या कहा?
बरजिंदर परवाना ने कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा ने हरमंदिर में पूजा करने, अभिषेक करने की बात कही है। मैं कहता हूं कि आओ, लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा। लाखों की फौज आई, उसे गोलियों से भून दिया। बेअंत को चंडीगढ़ में बम से उड़ा दिया। बाबा आज से तेरी उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही।
कौन है बरजिंदर परवाना?
पंजाब के राजपुरा का रहने वाला बरजिंदर सिंह परवाना साल 2022 में पटियाला में हुई हिंसा के बाद सुर्खियों में आया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। बरजिंदर सिंह परवाना दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा का प्रमुख है। उसका नाम 2022 में पटियाल के श्री काली माता मंदिर हिंसा में आया। इसमें खालिस्तान विरोधी जुलूस के मुद्दे पर दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। पथराव में चार लोग घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी थीं।
पटियाला हिंसा का मास्टर माइंड होने का आरोप
पुलिस ने उसे पटियाला हिंसा का मास्टर माइंड आरोपी माना था। दंगे भड़काने के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी उस पर कातिलाना हमले, एससी एसटी एक्ट, सरकारी ड्यूटी में खलल डालने जैसे कई केस दर्ज हो चुके हैं। उन पर तीन एफआईआर पटियाला जिले में जबकि एक मोहाली में दर्ज है। बरजिंदर सिंह परवाना ने दमदमी टकसाल राजपुरा नाम का एक जत्था बनाया है। वह खुद इसका मुखिया है।
सिंगापुर से लौट कर लगाने लगा धार्मिक दीवान
बरजिंदर सिंह परवाना दिल्ली बार्डर पर हुए किसान आंदोलन में भी शामिल था। पंजाब में बीए करने के बाद साल 2007-08 में वह सिंगापुर चला गया और वहां से डेढ़ साल बाद वापस लौटकर धार्मिक दीवान लगाकर धार्मिक प्रचार करने लगा। उस पर कातिलाना हमला करने को लेकर पहला केस 2016 में बनूड़ थाने में दर्ज हुआ था। परवाना शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है।
कपूरथला मॉब लिंचिग मामले में भी नामजद
साल 2021 में दिसंबर में कपूरथला के गांव निजामपुर के एक गुरुद्वारा साहिब में घुसे लड़के की बेअदबी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी परवाना को नामजद किया गया था। परवाना पर आरोप हैं कि उसने निजामपुर की घटना के दिन सोशल मीडिया पर लोगों को गुरुद्वारा साहिब में पकड़े गए युवक को करारा सबक सिखाने और उसकी हत्या किए जाने के लिए उकसाया था। इसी को लेकर पुलिस ने उसे हत्या के मामले में शामिल किया था।
संभल मुद्दे पर दिए बयान को गलत लिया
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में जिस हरिहर मंदिर का जिक्र किया था उसके यूपी के संभल में होने का दावा किया जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मुझे लगता है कि वह हरिहर मंदिर ही है। इसी वजह से उनमें (मुस्लिम समुदाय) घबराहट है और उन्होंने पथराव किया है। मंदिर बनना चाहिए। मंदिर में भी पूजा और अभिषेक भी होना चाहिए। बरजिंदर परवाना ने इसी मंदिर को हरमंदिर साहिब समझा और धमकी दे डाली।
क्या बोले बागेश्वर धाम वाले बाबा?
वहीं, इस धमकी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कृपया मेरे बयान के अर्थ का अनर्थ न निकालें। हमने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे हमारे सिख बंधुओं को ठेस पहुंचे। सनद रहे धीरेंद्र शास्त्री अक्तूबर 2023 में श्री हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे। उस समय धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परंपरा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा।
रिपोर्ट- मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।