Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़When stopped from watching wife while sleeping aunt son attacked real brothers with an axe 2 died

सोते समय पत्नी को देखने से रोका तो बुआ के लड़के ने सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से किया हमला- 2 की मौत

मध्य प्रदेश में दो सगे भाइयों के मर्डर करने का मामला सामने आया है। बुआ के लड़के ने ही बदला लेने के लिए सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गुनाMon, 16 Dec 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में दो सगे भाइयों के मर्डर करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बुआ के लड़के ने ही बदला लेने के लिए सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में तीसरे भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना मध्य प्रदेश के गुना की है। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

करीब एक हफ्ते पहले बबलू बारेला अपनी पत्नी के साथ खेत पर बनी टपरिया पर सो रहा था। तभी बुआ का लड़का सुरभ सिंह छिपकर उन्हें देख रहा था। बबलू ने उसे देख लिया और फटकार लगाकर वहां से भगा दिया। गुस्साए सुरभ सिंह ने इसी का बदला लेने के लिए अपने भाई प्रहलाद, ब्यार सिंह और गंगा सिंह को लेकर खेत पर आया और हत्या को अंजाम दिया।

मृतक बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहे थे। पास में ही ट्रैक्टर के पीछे से आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस बीच अनिल जान बचाकर वहां से भाग गया। प्रताप और बबलू की कुल्हाड़ी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया एक हफ्ते पहले बबलू अपनी पत्नी के साथ खेत पर था। तभी सुरभ सिंह उन्हें देख रहा था। इसी बात को लेकर बबलू और सुरभ में बहस हो गई। सुरभ ने अपने भाइयों के साथ बबलू पर हमला कर दिया। प्रताप बचाने आया तो उसकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फतेहगढ़ थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा ने बताया है कि दोनों भाइयों के शवों का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। चारों आरोपित पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें