Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़What did Pandit Dhirendra Krishna Shastri of Baba Bageshwar Dham say about Operation Sindoor

आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे; नहीं तो पाकिस्तान जाओ और गिर रहे रॉकेट का मजा लो- बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर धाम के शास्त्री पण्डित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि मुसलमान होना अलग बात है और राष्ट्रीय होना अलग बात। अपनी बात रखते हुए बाबा ने कहा कि आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे। नहीं तो पाकिस्तान जाओ और अगल-बगल गिर रहे रॉकेट का मजा लो।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरThu, 8 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे; नहीं तो पाकिस्तान जाओ और गिर रहे रॉकेट का मजा लो- बाबा बागेश्वर

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करके पहलगाम में हुई आतंकवादी बर्बरता का बदला लिया है। इस हमले के बाद देश-दुनिया से प्रतिक्रिया सामने आई। बाबा बागेश्वर धाम के शास्त्री पण्डित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि मुसलमान होना अलग बात है और राष्ट्रीय होना अलग बात। अपनी बात रखते हुए बाबा ने कहा कि आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे। नहीं तो पाकिस्तान जाओ और अगल-बगल गिर रहे रॉकेट का मजा लो।

धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुसलमान होना अलग बात है, लेकिन राष्ट्रीय होना अलग बात। आप खाएंगे भारत का तो गाएंगे भी भारत का। आप पाकिस्तान का गा ही नहीं सकते, चाहे वो हिन्दू हो, मुसलमान हो, सिक्ख या ईसाई कोई भी हो। आप जहां का खाएंगे, वहीं का गाएंगे। बाबा ने कहा कि आपने मिट्टी भारत माता की ले रखी है, हवा भारत माता की, गंगा भारत माता की तो आप यहीं के लिए ही बोलेंगे।

बाबा बागेश्वर ने कड़े अंदाज में कहा कि पाकिस्तान के लिए बोलना निश्चित रूप से देश के लिए गद्दारी है और आपको पाकिस्तान में जाकर बस जाना चाहिए। इसके बाद बाबा ने तंज कसते हुए कहा कि, तो आपके अगल-बगल जो रॉकेट गिर रहे हैं, उनका मजा भी मिलेगा और बिना दीवाली के दीपावली का भी आनंद आएगा। शास्त्री ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी का विजन ही था कि भारत में मॉक ड्रिल होनी थी, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में दीवाली करा दी।

आपको बताते चलें कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को बुरी तरह नष्ट कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इन हमलों में करीब 70 से 100 आतंकवादियों के मरने की खबर सामने आई है। हमले में कुख्यात आतंकी मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 सदस्य भी मारे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें