Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़What did girl student say about the benefits received from government scheme, CM Yadav laughed

सरकार की योजनाओं से मिले फायदे पर मुस्लिम छात्रा ने ऐसा क्या कहा, हंस पड़े MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

  • सीएम ने बच्ची से पूछा कि तुम आगे क्या बनना चाहती हो.. तो जवाब में अलिहा ने कहा कि मैं रिसर्च में जाना चाहती हूं। जिसके बाद सीएम ने कहा कि ‘रिसर्च में जाना है, वैज्ञानिक बनोगी, बहुत अच्छी बात है, बधाई हो बेटा।’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशFri, 21 Feb 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
सरकार की योजनाओं से मिले फायदे पर मुस्लिम छात्रा ने ऐसा क्या कहा, हंस पड़े MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच लैपटॉप राशि के अंतरण (ट्रांसफर) का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके बैंक खातों में 25-25 हजार रूपए की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम ने छात्र-छात्राओं से बात भी की, जिसमें एक मुस्लिम बच्ची ने उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में ऐसा कुछ कहा कि वह हंस पड़े। दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल अलिहा नाज नाम की इस मुस्लिम बच्ची को जब मंच पर लैपटॉप की राशि देने के लिए बुलाया गया तो उसने अपना परिचय देते हुए सीएम से कहा- मेरा नाम अलिहा नाज है और मैं सिवनी जिले से हूं। इसके बाद उसने कहा कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी मैं आपकी और यहां स्टेज पर उपस्थित सभी लोगों की बहुत दिल से आभारी हूं। मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई, आपकी स्कूटी योजना के तहत मुझे स्कूटी की राशि भी प्रदान की गई।'

सीएम यादव बोले- अरे वाह डबल-डबल फायदा

बच्ची के मुंह से स्कूटी योजना की बात सुनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, अरे वाह डबल-डबल.. और इसके बाद वे हंस पड़े। दरअसल लड़की ने सीएम को बताया था कि लैपटॉप के लिए मिले 25 हजार रुपए के अलावा उसे सरकार की स्कूटी योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि भी मिली है। इसी बात को लेकर सीएम ने कहा अरे वाह डबल-डबल..।

'सरकार की योजना हमारे लिए बहुत लाभदायक'

आगे लड़की ने मुख्यमंत्री से कहा, 'मैं आप सभी की बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं, और आपकी योजना हमारी पढ़ाई के लिए बहुत लाभदायक और मददगार साबित हो रही है।' उसकी यह बात सुनकर सीएम यादव ने एकबार फिर उसका परिचय पूछा और कहा कि आपके साथ में कौन आया है और आप कितने भाई बहन हो।

जवाब में अलिहा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ आई थी और घर में उसके अलावा उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन भी है। इसके बाद सीएम ने उससे पूछा कि तुम आगे क्या बनना चाहती हो.. तो जवाब में अलिहा ने कहा कि मैं रिसर्च में जाना चाहती हूं। जिसके बाद सीएम ने कहा कि 'रिसर्च में जाना है, वैज्ञानिक बनोगी, बहुत अच्छी बात है, बधाई हो बेटा, बहुत बढ़िया।'

इसके बाद अलिहा ने मुख्यमंत्री के साथ एक फोटो लेने का अनुरोध किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत राज्य के लगभग 90 हजार मेधावी विद्यार्थियों के बीच 224 करोड़ रुपए की लैपटॉप राशि का अंतरण किया गया। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये 25 हजार रुपए की राशि दी गई है। यह राशि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में निर्धारित अंकों से पास होने वाले विद्यार्थियों के खाते में जमा की गई। जिसका मुख्य समारोह भोपाल के प्रशासन अकादमी भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में हुआ। सरकार की इस योजना के तहत अबतक करीब 4.32 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

इससे पहले 5 फरवरी को सीएम मोहन यादव ने 'मुख्यमंत्री स्कूटी योजना' के तहत प्रदेश के 7,900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी खरीदने के लिए राशि ट्रांसफर की थी। इस योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के प्रत्येक संकाय से टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। इसके मुख्य समारोह के दौरान डॉ यादव ने प्रतीक स्वरूप 10 विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें