Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़violence errupt in mhow indore during celebration of india champions trophy win

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न पर इंदौर में बवाल, मस्जिद के सामने दो गुटों में भड़की हिंसा; कई दुकानों में लगाई आग

  • मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंसक घटना सामने आई है। रविवार रात भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद कुछ प्रशंसक जीत का जश्न मना रहे थे, इस दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न पर इंदौर में बवाल, मस्जिद के सामने दो गुटों में भड़की हिंसा; कई दुकानों में लगाई आग

रविवार की रात दुबई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत दर्ज की। भारत की जीत के बाद इंदौर के महू क्षेत्र में कुछ युवक जीत का जश्न मना रहे थे। जीत के जश्न के दौरान जब रैली महू की जामा मस्जिद के पास पहुंची तो दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पत्थरबाजी के साथ ही कई दुकानों को आग लगा दिया गया है। महू में बवाल के बाद पुलिस ऐक्शन मोड में है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

कैसे हुआ बवाल

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद इंदौर के महू इलाके में कुछ क्रिकेट के प्रशंसक रैली निकाल रहे थे। इस दौरान उनकी रैली महू की जामा मस्जिद के पास पहुंची। जामा मस्जिद में अंदर लोग नमाज पढ़ रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में लोग घायल हुए हैं। इस दौरान कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।

महू में हुई इस हिंसा पर जानकारी देते हुए इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जब कलेक्टर से पूछा गया कि यह घटना कैसे हुए तो उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि इलाके में जश्न के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी हुई है।

घटना को लेकर बाद करते हुए पुलिस डीआईजी निमिश अग्रवाल ने बताया कि कुछ युवक भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान एक रैली भी निकाली गई थी। रैली के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई है।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इस घटना को लेकर बात करते हुए इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि किसी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करें। इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। आशीष सिंह ने कहा कि किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें