MP में यूपी के मंत्री के PSO और ड्राइवर की पिटाई, 15-20 लोगों ने किया हमला, पिस्टल भी छीनी
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के श्रम और सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर जाते समय झांसी हाईवे पर बिलौआ के पास पहुंचे थे।
ग्वालियर में उत्तर प्रदेश के मंत्री के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। एक छोटी सी बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। दरअसल यूपी के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के पीएसओ और ड्राइवर का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। उनके पीएसओ ने स्थानीय युवक को थप्पड़ मारा तो 15 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया और मंत्री के पीएसओ और ड्राइवर की मारपीट की। पुलिस ने 15 लोगों से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के श्रम और सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर जाते समय झांसी हाईवे पर बिलौआ के पास पहुंचे थे। यहां बाइक सवार बंटी यादव नामक स्थानीय युवक का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया।
विवाद में बंटी यादव ने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ से मारपीट कर दी। भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली ।
मंत्री जी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था। मंत्री जी की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से विवाद हो गया। मंत्री जी ने बिलौआ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह डीआईजी और आईजी मौजूद रहे। मंत्री के पीएसओ की पिस्टल मिलने के बाद वे झांसी रवाना हो गए ।पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया ।
रिपोर्ट : अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।