MP में काटे जाएंगे 3 हजार पेड़, इंदौर-उज्जैन 6 लेन सड़क बनी वजह

3 thousands trees will cut down in indore ujjain 6 lane highway construction

Mohammad Azam भाषाThu, 31 Oct 2024 07:39 PM
share Share

मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के बीच 1,692 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह लेन की सड़क के रास्ते में आने वाले करीब 3,000 पेड़ों को काटा जाएगा। पेड़ों की कटाई के लिए पहचान कर ली गई है, जिनमें से कई पेड़ों को उखाड़कर दूसरी जगह लगाने की योजना बनाई जा रही है।

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इंदौर और उज्जैन के बीच बनने वाली छह लेन की सड़क के निर्माण के रास्ते में करीब 3,000 पेड़ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई पेड़ों को वैज्ञानिक पद्धति से उखाड़ कर दूसरी जगहों पर लगाने की कोशिश की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 19 सितंबर को इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण का काम दो साल के भीतर पूरा करने की कोशिश की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण उज्जैन में वर्ष 2028 में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के नजरिये से भी अहम है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग वाली इस धार्मिक नगरी में हर 12 साल में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु इंदौर और उज्जैन के बीच आवाजाही करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें