Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़उज्जैनhindu jagran manch ruckus after viral video allegations of obscenity in garba pandal in ujjain

उज्जैन में गरबा पंडाल में अश्लीला का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच का हंगामा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक होटल में आयोजित गरबा में एक युवक युवती का अश्लील हरकतें करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए आयोजन को बंद कराने की मांग की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनMon, 7 Oct 2024 09:33 PM
share Share

उज्जैन में एकबार फिर गरबा आयोजन में अश्लीलता का आरोप सामने आया है। दरअसल, उज्जैन में गरबा के दौरान एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक किसी युवती को गोद में उठाए नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक चर्चित होटल में हो रहे गरबे का है। हिंदू जागरण मंच ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। हिन्दू जागरण मंच ने निजी होटलों में गरबा आयोजनों में अश्लीलता परोसे जाने का आरोप लगाते हुए इन्हें बंद कराने की मांग की है।

बताया जाता है कि उज्जैन के इंदौर रोड पर स्थित एक होटल में गरबा का आयोजन किया गया था। रविवार को हुए गरबे के दौरान अश्लीलता की शिकायत पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि होटल में हो रहे गरबे में आईडी कार्ड चेक नहीं किए जा रहे हैं। पैसे लेकर पास वालों को एंट्री दी जा रही है। पास की फीस 399 रुपये राखी गई है। 

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक रूप से एक लड़का, किसी लड़की को गोद में लेकर अश्लील हरकत कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा था कि ऐसी हरकतें उज्जैन की छवि को चोट पहुंचाती हैं। माता की आराधना में ऐसी हरकतें गलत हैं। हम आयोजकों से मांग कर रहे हैं कि वे इसका ध्यान रखें। 

इससे पहले उज्जैन के एक क्लब पर गरबा आयोजन में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' फिल्मी गाने पर महिला के डांस का वीडियो सामने आया था। हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फूहड़ बताकर आपत्ति जताई थी। हालांकि रविवार को आयोजक क्लब के मैनेजर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी।

हिन्दू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन भदौरिया ने लोगों से अपील की है कि होटल में आयोजित गरबा आयोजन का बहिष्कार करें। प्रशासन को भी ऐसे कार्यक्रमों पर नजर रखनी चाहिए और ऐसी गलत चीजों को अनुमति नहीं देना चाहिए। प्रशासन को तत्काल प्रभाव से होटल को दी गई अनुमति को निरस्त करना चाहिए। होटल में गरबे के दौरान युवक युवती ने सारी हद पार करते नजर आ रहे हैं। इसकी हम घोर निंदा करते हैं।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें