दिनदहाड़े सड़क पर हो रहा था रेप, रोकने की बजाय वीडियो बनाता रहा सलीम; उज्जैन पुलिस ने लिया ऐक्शन
उज्जैन पुलिस ने सड़क पर दिनदहाड़े हो रहे रेप का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को नागदा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वीडियो वायरल करने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बहुचर्चित सरेराह हुए रेप का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल करने वाले शख्स की पहचान मो. सलीम के तौर पर हुई है। पेश से वह ऑटो चालक है। पुलिस इस मामले में और भी जांच पड़ताल कर रही है की वीडियो किसी षड्यंत्र के तहत तो वायरल नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार वीडियो बनाने वाला और वीडियो वायरल करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। साइबर पुलिस टीम इस कार्य पर लगी हुई है। इन्हें भी आरोपी बनाने को कहा गया है।
उज्जैन में कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयला फाटक पर हुए रेप मामले में पुलिस आरोपी लोकेश को पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं शुक्रवार देर शाम वीडियो बनाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद सलीम उज्जैन जिले के नागदा के प्रकाश नगर का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी मारपीट जैसी कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपी को तलाश किया। आरोपी नागदा से बस में सवार होकर आया था और वीडियो बनाकर वायरल किया। वीडियो बनाने वाला आरोपी बस से उतरा था और ऑटो ड्राइवर बताया जा रहा है। पुलिस मामले में और भी जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के आसपास रहने वाली 45 वर्षीय महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। आरोपी लोकेश ने महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। उससे कहा मैं तुमसे शादी करूंगा। अपने साथ रखूंगा। फिर वह महिला को सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया और फुटपाथ पर ही महिला का रेप किया।
पुलिस सुपरिटेंडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में हुए रेप कांड में वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 72,77,294 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने जिन-जिन लोगों को वीडियो वायरल किए हैं। उसकी साइबर टीम जांच कर रही है। उन लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा।
रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।