Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ujjain maid extorted 4 crore rs from astrologer, blackmailed him by making obscene video

उज्जैन में हनीट्रैप में फंसा ज्योतिषी; नौकरानी ने अश्लील वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर वसूले 4 करोड़ रुपए

  • घर की नौकरानी पिंकी, उसकी बहन रजनी, मां सजन बाई बैरागी, पति पवन पाटीदार और प्रेमी राहुल मालवीय 2 साल से ज्योतिषी को ब्लैकमेल कर रहे थे। वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैन, मध्य प्रदेशSat, 28 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां रहने वाले एक बुजुर्ग ज्योतिषी ने 2 साल पहले घर के कामकाज के लिए नौकरानी को रखा था। लेकिन उसी नौकरानी ने ज्योतिषी के अश्लील वीडियो बनाकर और फिर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 4 करोड रुपए से ज्यादा की राशि वसूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों से 45 लाख रुपए नगद और 55 लाख रुपए के जेवर भी बरामद किए हैं।

बुजुर्ग ज्योतिषी ने यह रकम चुकाने के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली। मामले का खुलासा तब हुआ जब 4 करोड़ वसूलने के बाद भी नौकरानी ने एक बार फिर 10 लाख रुपए की मांग कर दी। परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर घर की नौकरानी, उसकी बहन और मां को हिरासत में ले लिया, जबकि नौकरानी का पिता और प्रेमी फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधाम नगर में रहने वाले ज्योतिषी की बेटी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि घर की 27 वर्षीय नौकरानी पिंकी, उसकी बहन रजनी, मां सजन बाई बैरागी, पति पवन पाटीदार और प्रेमी राहुल मालवीय 2 साल से उसके पिता को ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 2 साल में 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं। पिता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

शिकायत के बाद शुक्रवार को पुलिस ने तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही मौका मुआयना करने पर घर में रखे 45 लाख रुपए और 55 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए। अब पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामले में कितनी और राशि दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ज्योतिषी ने पिंकी को झाड़ू-पोंछे के लिए दो साल पहले रखा था। आरोपी ने बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाकर उसके वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगी। ज्योतिष ने जमीनें बेचकर पिंकी को रुपए दिए। उन्होंने कुल कितनी रकम आरोपी और उसके साथियों को दी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

मामले का खुलासा करने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग ज्योतिषी के परिवार ने नीलगंगा थाने जाकर FIR दर्ज कराई थी। जिसमे बताया गया कि 2 सालों से नौकरानी मेरे पिता को ब्लैकमेल कर रही है। दो दिन पहले पिता से 10 लाख रुपए और मांगे, तब कर पिता ने यह बात परिवार को बताई।

पुलिस ने तीनों महिलाओं को ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पिंकी के घर से ब्लैकमेलिंग कर वसूले गए 45 लाख रुपए और 55 लाख रुपए के सोने-चांदी गहने भी बरामद किए। ज्योतिष ने जमीनें बेचकर पैसा दिया है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें