Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Two granddaughters burnt alive with grandfather in MP major accident in house fire

MP में दादा के साथ जिंदा जलीं दो पोतियां, घर में आग लगने पर बड़ा हादसा

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। जलता हुआ छप्पर दादा और दो पोतियों पर गिर गया। घटना लक्ष्मीपूरा गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीSun, 22 Dec 2024 12:04 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। जलता हुआ छप्पर दादा और दो पोतियों पर गिर गया। घटना लक्ष्मीपूरा गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बाबा के साथ सोई थीं पोतियां

जानकारी के मुताबिक, यह बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपूरा गांव की घटना है। यहां रहने वाले वासुदेव और उनकी पत्नी रूकमणी किसी रिश्तेदार की गमी में शामिल होने धौलपुर गए हुए थे। वासुदेव अपनी तीन बेटियों- अनुष्का, संध्या और ज्योति को अपने पिता हजारी के पास छोड़ गए थे। 65 साल के बुजुर्ग हजारी बंजारा अपनी पोतियों- संध्या (5 साल) ज्योति (4 साल) और अनुष्का (7 साल) के साथ झोपडी में सो रहे थे। तभी 11 बजे के लगभग झोपड़ों में आग भड़क गई।

अलग पलंग पर सोई थी तीसरी पोती

बताया गया है कि हजारी बंजारा के साथ संध्या और अनुष्का सो रही थीं, वही ज्योति अलग पलंग पर सो रही थी। झोपडी में आग लगते ही ज्योति की आंख खुल गई। इसके बाद वह जैसे-तैसे झोपडी से बाहर निकल गई। लेकिन संध्या-अनुष्का और उसके दादा हजारी झोपडी में ही फंसकर रह गए थे।

तीसरी पोती किसी तरह झोपड़ी से निकली बाहर

ज्योति ने पड़ोस में रह रहे रहे अपने चाचा जीतेंद्र बंजारा को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास में मोटर से पानी डाला गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस सहित एंबुलेंस और फायर बिग्रेड पहुंच गई। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में दादा और दो पोतियां जिंदा जल गई।

बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया है कि झोपड़ी पर घांसफूस का छप्पर था, जो जलकर बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर गिर गया। तीनों नीचे दब गए थे। आग बुझाने के बाद तीनों को झोपड़ी से बाहर निकाला गया। हजारी और अनुष्का की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं संध्या की सांस चल रही थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इसके बाद ग्वालियर रेफर किया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट: अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें