Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़twenty eighth Chief Justice of MP High Court took oath has served in Delhi High Court

एमपी हाईकोर्ट के 28 वें चीफ जस्टिस ने ली शपथ, दिल्ली हाईकोर्ट में दे चुके सेवाएं

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 28वें चीफ जस्टिस ने शपथ ग्रहण कर ली है। जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दी थी।

Ratan Gupta पीटीआई, भोपालWed, 25 Sep 2024 12:00 PM
share Share

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में बुधवार को नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति हुई। इनका नाम जस्टिस सुरेश कुमार कैत है। राज भवन के समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। जस्टिस सुरेश कुमार मध्य प्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस बने हैं। जस्टिस कैत इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस सुरेश का कार्यकाल 6 महीने का रहने वाला है।

पढ़ाई-लिखाई और वकालत

जस्टिस सुरेश कैत हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करी। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। 1989 में उन्होंने वकील के तौर पर पंजीकरण कराया था। इसके बाद साल 2004 में केंद्र सरकार के स्थाई वकील के रूप में नियुक्ति हुई थी। आपको बता दें कि जस्टिस सुरेश यूपीएससी और रेलवे के पैनल के वकील भी रहे हैं।

 

दिल्ली हाईकोर्ट में सेवाएं

जस्टिस सुरेश कैत 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद साल 2013 में उन्हें प्रमोश मिला और वो परमानेंट जज बन गए। जस्टिस सुरेश का नाम बड़े केस की सुनवाई में भी है। उन्होंने दिल्ली के जामिया हिंसा और नागरिकता संसोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध के मामलों की सुनवाई भी की है। जस्टिस सुरेश को निष्पक्ष और संतुलित दृष्टिकोण से फैसले देने के लिए जाना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें