Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Triple murder spreads sensation in Shivpuri, dead bodies of elderly couple and a woman found

ट्रिपल मर्डर से शिवपुरी में फैली सनसनी, बुजुर्ग दंपति समेत महिला का मिला शव

  • लोधी के गले में फंदा कसा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। बताया कि सूरज बाई की गला घोंटकर हत्या की गई है। लोधी का पोता, जो उनके साथ रहता था, सुबह उठने के बाद झोपड़ी में गया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरी, लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बुजुर्ग दंपत्ति सहित एक पड़ोसी मृत मिले है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस पुलिस का संदेह जता रही है। केस दर्ज कर पुलिस मामलेकी जांच में जुट गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिवपुरी जिले में सोमवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में 75 वर्षीय एक व्यक्ति, उनकी पत्नी और उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला मृत पाई गईं हैं।

पुलिस को संदेह है कि यह हत्या का मामला है। ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस की कई टीमें आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर प्रशांत शर्मा ने बताया कि सीताराम लोधी, उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) पिछोर विधानसभा क्षेत्र के रौतोरा गांव में लोधी के घर के पास एक झोपड़ी में मृत पाए गए हैं।

लोधी के गले में फंदा कसा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। बताया कि सूरज बाई की गला घोंटकर हत्या की गई है। लोधी का पोता, जो उनके साथ रहता था, सुबह उठने के बाद झोपड़ी में गया।

शवों को देखने के बाद पोते ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई कि दंपति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी और उनका किसी के साथ भी कोई विवाद नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें