Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Tourist bus fell down from bridge in Khandwa, Madhya Pradesh 19 passengers injured sent to hospital by 10 ambulances

MP के खंडवा में पुल से नीचे गिरी टूरिस्ट बस, 19 यात्री हुए घायल, 10 एम्बुलेंसों से भेजे गए अस्पताल

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार तड़के सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर पलट गई। इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंसों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की शिकार हुई बस नागपुर से इंदौर के लिए जा रही थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाSun, 29 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार तड़के सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर पलट गई। इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंसों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की शिकार हुई बस नागपुर से इंदौर के लिए जा रही थी। बस के नीचे गिरते ही एक जोरदार आवाज के साथ चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर जाकर हादसे की जांच कर रही है।

खंडवा जिले के कोतवाली थाना के रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिथिया जोशी गांव में रविवार सुबह करीब 5:00 बजे रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली एक बस पुल से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चौहान कम्पनी की स्लीपर बस नंबर MP09 FA 1986 नागपुर से इंदौर जा रही थी। हादसे के वक्त लगभग सभी सवारियां नींद में थीं, इसी बीच पुल को पार करते समय मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस नीचे जा गिरी।

Khandwa Bus Accident

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सवारियों की बचाओ बचाओ की आवाजें सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को दौड़ पड़े और बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलते ही डायल 100 और रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, करीब 10 से अधिक एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अस्पताल पहुंचे घायलों को मामूली चोटें होने के चलते फिलहाल उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।

दो सवारियों के नीचे दबे थे बुजुर्ग यात्री

इधर हादसे की जानकारी लगते ही खंडवा तहसीलदार महेश सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। वहीं, करीब 19 घायलों के अस्पताल पहुंचने के चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला भी घायलों के इलाज में जुट गया। अस्पताल पहुंचे घायल बुजुर्ग यात्री भारत लाल जायसवाल ने बताया कि वे अमरावती से इंदौर की ओर जा रहे थे, इस दौरान सुबह-सुबह यह हादसा हो गया। हादसे के बाद उनके सीने में चोट लगी और उनके ऊपर दो सवारियां और गिर पड़ी थीं, लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें दोनों हाथ पकड़ कर खींचकर बस से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

रिपोर्ट : निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें