Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Three women Naxalites killed in encounter with police in Balaghat district of MP

MP में पुलिस ने तीन महिला समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया, कई खतरनाक हथियार बरामद

  • पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुपखर फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत रोंडा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने कुल चार नक्सलियों को ढेर कर दिया।

Sourabh Jain पीटीआई, बालाघाट, मध्य प्रदेशWed, 19 Feb 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
MP में पुलिस ने तीन महिला समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया, कई खतरनाक हथियार बरामद

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन महिला समेत चार नक्सलियों को मार गिराया। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन को राज्य पुलिस की एंटी-नक्सल हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस की टीमों ने अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ सीमा के पास एक जंगली इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, हालांकि वे भागने में सफल रहे। साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से बहुत से हथियार भी बरामद किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मुठभेड़ बुधवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर एक स्थान पर हुई। बालाघाट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा के साथ सीमा साझा करता है।

इस बारे में पुलिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुपखर फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत रोंडा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स और पुलिस जवानों ने मिलकर तीन खतरनाक महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

इतने हथियार बरामद हुए

बयान के अनुसार मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) और एक .303 राइफल के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं। साथ ही बयान में बताया गया है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं, हालांकि वे भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।

सीएम यादव ने दी पुलिस को बधाई

उधर महिला नक्सलियों को ढेर करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य पुलिस को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित है और राज्य सरकार भी इस उद्देश्य से अपना कार्य कर रही है। इस बारे में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए सीएम यादव ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।’

आगे उन्होंने कहा, 'आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं तथा अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है। प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें