Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़three children thrashed in MP Ratlam forced to chant Jai Shri Ram beaten with slippers

MP में अल्लाह कहने पर तीन बच्चों पर बरसाए थप्पड़, जय श्री राम का लगवाया नारा

घटना एक महीने पुरानी बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे रोते बिलखते रहे लेकिन इसके बावजूद आरोपी लड़का उन्हें थप्पड़ मारता रहा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रतलामFri, 6 Dec 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के रतलाम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों को अल्लाह कहने पर थप्पड़ पर थप्पड़ मारे गए। बताया जा रहा है कि लड़के ने बच्चों को जय श्री राम कहने के लिए कहा और वह तब तक उन्हें मारता रहा जब तक उन्होंने जय श्री राम नहीं कहा। बच्चे रोते बिलखते रहे लेकिन लड़का नहीं रुका। जब थप्पड़ मारने पर भी उसका दिल नहीं भरा तो वह बच्चों को चप्पल उतारकर मारने लगा।

मामला एक महीना पुराना बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो मामले का खुलासा हुआ। शख्स ने जिन तीन बच्चों की पिटाई की उनमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल था। अन्य 2 की उम्र 11 और 13 साल बताई जा रही है। शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को तीन लड़कों क परिवारवाले मानक चौक पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की। रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाका ने कहा, ''बच्चों की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में साइबर टीम को मामले की जांच करने और आरोपियों की तलाश करने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने कहा, ऐसा लगता है कि मामला सिगरेट पीने को लेकर शुरू हुआ। वीडियो में शख्स बच्चों को थप्पड़ मारता है और पूछता है कि क्या वे सिगरेट पीएंगे। तभी उनमें से एक लड़का दर्द से चिल्लाकर 'अल्लाह' कहने लगता है। शख्स पूछता है, तुमने क्या कहा अल्लाह और फिर दोबारा थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर देता है और वह तब तक थप्पड़ मारता है जब तक बच्चे जय श्री राम नहीं कहते।

पुलिस ने कहा कि अज्ञात आरोपी पर अश्लील काम करने, चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने, आपराधिक धमकी देने और धर्म के आधार पर दुश्मनी, नफरत को बढ़ावा देने से जुड़ी अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें