Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़terror of tiger in mp women killed dead body found in jungle

MP में बाघ का आतंक, बुजुर्ग महिला को खींच ले गया जंगल; झाड़ियों में मिला शव

  • मध्यप्रदेश में बाघ का आतंक देखने को मिला है। यहां के पन्ना बाघ अभयारण्य (PTR) में बाघ के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जंगल की झाड़ियों में महिला का शव बरामद हुआ है।

Mohammad Azam भाषाTue, 10 Dec 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश में बाघ का आतंक देखने को मिला है। यहां के पन्ना बाघ अभयारण्य (PTR) में बाघ के हमले में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को तब हुई जब चार महिलाएं चारा इकट्ठा करने के लिए पीटीआर के दक्षिण हिनौता बीट नंबर 535 के अंदर गई थीं। उन्होंने बताया कि एक बाघ ने पीड़िता फुलिया बाई पर हमला कर दिया और उसे जंगल के अंदर खींच कर ले गया। घटना के बाद अन्य महिलाएं बाहर की तरफ भागीं और रेंजर तथा अन्य लोगों को हमले के बारे में सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का पता लगाने के लिए हाथियों की मदद से तलाशी शुरू की गई और उसका शव अभयारण्य के अंदर झाड़ियों में मिला। पीटीआर के उप निदेशक मोहित सूद ने बताया कि बाघ की पहचान कर ली गई है और उसे निगरानी में रखा गया है। वन विभाग ने भी लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार मृतक महिला के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें