मंदिर परिसर में बनी दीवार तोड़ने पर मऊगंज में तनाव, हुई पत्थरबाजी व आगजनी; MLA को ले गई पुलिस
- महादेवन मंदिर परिसर का अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर तीन दिन से मंदिर परिसर मे हिंदू नेताओं द्वारा धरना दिया जा रहा था, उनका कहना था कि इस जगह पर मुस्लिम समाज ने अतिक्रमण किया है।
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा महादेवन मंदिर परिसर में स्थित बाउंड्री वॉल तोड़ने को लेकर मंगलवार को दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बन गई। आरोप है कि मंदिर परिसर की जमीन पर मुस्लिम समाज द्वारा अतिक्रमण करते हुए दीवार बनाई गई थी, जिसे मंगलवार को तोड़ दिया गया। जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
दीवार की सुरक्षा के लिए वे लोग घटनास्थल पर हाथों में लाठी-डंडा लिए मौजूद थे और जैसे ही दीवार को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया।
घटना के समय मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल भी मौके पर मौजूद थे। दोपहर 3 बजे के करीब जैसे ही वे महादेवन मंदिर पहुंचे तो वैसे ही धरने पर बैठे लोगों ने मंदिर परिसर की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउंड्री वॉल को तोड़ना शुरू कर दिया। जिसके विरोध में मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष लाठी-डंडा लेकर सामने आ गए और दोनों तरफ से पथराव होने लगा, ऐसे में वहां तनाव की स्थित निर्मित हो गई। भारी तनाव के बीच पुलिस मऊगंज विधायक को धरना स्थल से अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि महादेवन मंदिर परिसर का अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर तीन दिन से मंदिर परिसर मे हिंदू नेताओं द्वारा धरना दिया जा रहा था, उनका कहना है कि इस जगह पर मुस्लिम समाज द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जबकि मुस्लिम समाज का कहना था कि विवादित हिस्से पर किसी भी कार्रवाई को लेकर हाई कोर्ट से स्थगन मिला हुआ है, जिसके चलते यहां कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। ऐसे में दीवार तोड़ने से भड़के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले। साथ ही आगजनी की भी खबर है।
बढ़ते तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर एसपी-कलेक्टर भी पहुंच गए और भारी तनाव को देखते हुए रीवा से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने स्थित को अपने नियंत्रण में लिया है।
रीवा से सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।