Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़temple priest accused in minor rape case died in police custody in madhya pradesh 5 suspended

पुलिस हिरासत में मंदिर के महंत की मौत, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड; नाबालिग से रेप का था आरोप

  • मध्य प्रदेश के रायसेन में एक नाबालिग के रेप के आरोपी मंदिर के महंत की पुलिस कस्टडी में मौ हो गई थी। महंत की मौत के बाद प्रशासन ने ऐक्शन लेते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक महंत की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि महिला थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को कल शाम निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि महगवां स्थित राम जानकी मंदिर के महंत विजय रामदास की मौत के मामले में महिला थाना प्रभारी अपाला सिंह, दो प्रधान आरक्षक दिलीप भदौरिया, रणविजय सिंह और दो कांस्टेबल महेंद्र राजपूत, संजय शाक्य को निलंबित किया गया है। सभी पर हिरासत में महंत की सुरक्षा में लापरवाही का मामला है।

इसी बीच कल देर शाम महंत को जल समाधि देकर उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई। इससे पूर्व महंत के परिजन और शिष्यों ने तीन घंटे तक शव रखकर आक्रोश जताया। बाद में पुलिस की समझाइश पर महंत को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में जल समाधि देकर अंतिम विदाई दी।

24 दिसंबर को पुलिस हिरासत में महंत विजय रामदास की मौत हो गई थी। महंत पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप था। इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश हुए हैं। जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के महगवां कलां में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में ग्राम के ही राम जानकी मंदिर के महंत विजय रामदास की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को ही पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस महंत को घटना स्थल के मुआयने के लिए लेकर गई थी। पुलिस का कहना है कि महंत शौचालय जाने का कहकर गए, लेकिन उन्होंने उसी दौरान कीटनाशक पी लिया, जिन्हें अस्पताल लाते समय मौत हो गई। वहीं महंत के समर्थकों ने कुछ लोगों पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। महंत विजय रामदास पर एक नाबालिग ने जनवरी 2024 में मामला दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें