Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Tehsildar accused of sexual abuse in Gwalior, woman said- I also have a son from him

ग्वालियर: तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- उनसे मेरा एक बेटा भी, चाहें तो टेस्ट करा लें

  • महिला ने बताया कि 'साल 2008 में वो नायब तहसीलदार बन गए और इसके बाद भी लगातार मेरा शोषण करते रहे। साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियर, मध्य प्रदेशSat, 11 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक बार फिर यौन शोषण का आरोप लगा है। एक विधवा महिला ने तहसीलदार पर शादी का झांसा देकर 17 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस बारे में पीड़िता ने कलेक्टर, एसपी और महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उसका आरोप है कि तहसीलदार ने अन्य युवकों को भी घर में लाकर मेरा दुष्कर्म कराया। महिला का कहना है आरोपी तहसीलदार से ही उसे 11 साल का एक बेटा भी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी एक बार उसे दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर ले गया था, जहां उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बताया था।

महिला के आरोप के बाद आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान को भितरवार तहसीलदार पद से हटकर कार्यालय भू राजस्व ग्वालियर में पदस्थ किया गया है। वहीं जब जिला कलेक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनिंग के उद्देश्य चौहान को यहां भेजा गया है। आरोपों को लेकर तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान का कहना है कि वह महिला उसको हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही है, उनसे रूपयों की डिमांड कर रही है, जिसकी शिकायत वह थाने में कर चुके हैं।

पीड़िता वर्तमान में ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहती है। महिला ने बताया कि 'वह भिंड की रहने वाली है। साल 2006 में उसकी शादी हुई थी, शादी के 2 साल बाद ही पति का देहांत हो गया। साल 2008 में शत्रुघ्न सिंह चौहान का मेरे जेठ के पास आना जाना रहता था, तब वह तहसीलदार नहीं थे और उनका रेत का धंधा था। इसके बाद उन्होंने मेरे जेठ को धंधे में फायदा पहुंचाकर मेरा भरोसा हासिल कर लिया और अपने शादीशुदा होने की बात छुपाकर मुझसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध स्थापित किए।'

महिला ने बताया कि 'साल 2008 में वो नायब तहसीलदार बन गए और इसके बाद भी लगातार मेरा शोषण करते रहे। साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की। इसके बाद उनकी जहां-जहां पोस्टिंग हुई, उन्होंने वहां मुझे अपने साथ रखा और अवैध संबंध बनाए। मेरा सारा खर्चा भी वही उठाते थे। जब मैं गर्भवती हुई तो जबरन मेरा गर्भपात करा दिया। साल 2013 में उनसे मुझे एक बेटा हुआ, जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी करा सकते हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनवाए।'

महिला के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि शत्रुघ्न सिंह चौहान के द्वारा अब तक चार शादियां की गई हैं, जिसके पूरे सबूत उसके पास है। महिला ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और महिला थाने में की गई है। महिला का साफ तौर पर कहना है कि यदि अगर पुलिस उनकी नहीं सुनेगी तो वह कोर्ट की शरण में जाएगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक का इस मामले में कहना है कि अभी यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है, हो सकता है ऑफिस में आकर कोई आवेदन दिया हो लेकिन मेरी जानकारी में नहीं है। बता दें कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान इससे पहले भी चर्चा में रहे हैं। पिछले साल जब वे सिटी सेंटर तहसीलदार थे तो उनके खिलाफ कार्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत कलेक्टर से की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें