50 करोड़ लो और मंत्री बन जाओ, BJP ने मुझे दिया था ऑफर; MP में कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सिंघार ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें 50 करोड़ और मंत्री पद ऑफर किया था।
मध्य प्रदेश में उपुचनाव होने वाले हैं। इस दौरान विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बीजेपी पर आरोप लगाया है। सिंघार ने दावा किया है कि साल 2020 में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन के समय भाजपा ने मुझे भी 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। कहा था कि 50 करोड़ ले लो और कैबिनेट मंत्री बन जाओ।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां वनमंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे हैं और वन विभाग के उपसचिव किशोर कान्याल को शासन ने कलेक्टर बनाकर पहुंचाया है। ऐसे में कैसे मान लें कि निष्पक्ष चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा बिना प्रशासनिक मशीनरी के चुनाव लड़ेगी तो निश्चित तौर पर हारेगी। उमंग सिंघार ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम मौन यादव रखा है। वह मंदिर-मस्जिद की बात तो करते हैं पर विकास की बात नहीं करते। वह काम की बातों पर चुप रहते हैं। उनके राज में 100 करोड़ के काम 200 करोड़ रुपए में हो रहे हैं, क्योंकि वह घोटालों पर बात नहीं करते। जबलपुर बरगी में 600 करोड़ की योजना कमलनाथ सरकार में मंजूर हुई थी, अब उस योजना को सिंचाई विभाग ने 1300 करोड़ में करा ली। यहां सीधे तौर पर घोटाला हुआ है।
शुक्रवार को उमंग सिंघार ने कहा कि पहले वह यह बताएं कि कौन हिंदुओं को छेड़ रहा है। कौन परेशान कर रहा है। सिंघार ने कहा यह तो उनके नारे हैं, इनका एजेंडा है जो देश के अंदर सांप्रदायिकता का माहौल बनाना चाहते हैं। सिंघार ने कहा कि ये लोग विकास की बात नहीं करना चाहते हैं। कोई ऐसी चीज हैं जो देश के अंदर होनी चाहिए, मैं आपको बताना चाहता हूं कि आज पूरे देश के अंदर जेनेरिक के नाम पर मेडिसिन बिकती है, पैरासिटामोल एक छोटी सी गोली है जो बुखार में हम लेते हैं 10 पैसे की गोली है और एक रुपए दो रुपए में बिक रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।