Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Student committed suicide after getting cheated in love drank pesticide mixed in cold drink

प्यार में मिला धोखा तो छात्र ने की खुदकुशी; मरने से पहले वीडियो बनाकर घरवालों से मांगी माफी

मध्य प्रदेश के सिहोर में प्यार में धोखा खाए छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसने हत्या से पहले वीडियो भी बनाया, जिसे घरवालों और दोस्तों को भेजा।

Ratan Gupta सीहोर, वार्ताWed, 23 Oct 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या की वजह प्यार में धोखा मिलना बताया गया है। धोखा मिलने के बाद युवक ने कोल्डड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर पी लिया। उसने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसे सभी दोस्तों और अपने कजिन को भेजा था। छात्र वीडियो में माता-पिता से माफ करने की बात कह रहा था। घटना सिहोर जिले के भैरुंदा की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भैरुंदा ब्लाक में आने वाले गांव छिदगांव मौजी निवासी अभिषेक यदुवंशी कल घर से कॉलेज का बोलकर ड्रेस पहनकर निकला था। घरवलों के मुताबिक सबकुछ सही चल रहा था। किसी को इस घटना के हो जाने का अंदेशा नहीं था। अभी हाल ही में उसके पिता ने बेटे को नई बाइक भी दिलाई थी। मगर कल शाम उसके दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी कि उनके बेटे अभिषेक ने कीटनाशक पी लिया है।

दवाई पीने की बात सुनते ही घर वाले आनन-फानन में उसे देखने के लिए भागे। तो परिजन भैरुंदा से करीब 22 किलोमीटर दूर नर्मदा किनारे पहुंचे। जहां उसे बेसुध हालत में पाया गया। वहीं उसकी बाइक भी खड़ी मिली। बेटे को आनन-फानन में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया। लेकिन सुबह होने तक और भी बुरी खबर सामने आई। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।

पुलिस ने मामले की जानकारी ली और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मृतक छात्र तीन भाइयों के बच्चों में इकलौटा बेटा था। जिसने प्यार में मिले धोखे के बाद कीटनाशक पीने के पहले अपने माता-पिता से क्षमा मांगी कि वह ऐसा कदम उठा रहा है। उसे माफ करना। बेटे के द्वारा आत्महत्या करने के कारण घर में मातम छाया हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें