Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़workman hands cut in madhya pradesh when he asked for money

मजदूरी का पैसा मांगने पर काट दिए हाथ, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

रीवा जिले में मजदूरी के रुपए मांगने पर कुछ लोगों ने 45 वर्षीय एक दलित श्रमिक का हाथ का दिया। इस मामले में मजदूर के नियोक्ता समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह...

Deepak भाषा, रीवाSun, 21 Nov 2021 06:55 PM
share Share

रीवा जिले में मजदूरी के रुपए मांगने पर कुछ लोगों ने 45 वर्षीय एक दलित श्रमिक का हाथ का दिया। इस मामले में मजदूर के नियोक्ता समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना रीवा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सिरमौर पुलिस थानांतर्गत डोलमऊ गांव में शनिवार को हुई।

धारदार हथियार से काटा
रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि डोलमऊ गांव में मजदूरी के रुपए मांगने पर नियोक्ता गणेश मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रमिक अशोक साकेत के एक हाथ को धारदार हथियार से काट दिया। उन्होंने कहा कि साकेत पड़री गांव का निवासी है और अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। वर्मा ने बताया कि साकेत ने डोलमऊ गांव में मिश्रा के लिए निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में काम किया था। मिश्रा उसे मेहनताना देने में कथित रूप से आनाकानी कर रहा था। उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए साकेत एवं एक अन्य व्यक्ति ने शनिवार को मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद कथित तौर पर मिश्रा और अन्य लोगों ने साकेत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका एक हाथ काट दिया।

हाथ छुपाने की कोशिश
वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने कटे हाथ को पास ही छिपाने की कोशिश भी की, लेकिन बाद में उसे बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस साकेत को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों के एक दल ने ऑपरेशन के बाद कटे हाथ को फिर से जोड़ दिया है। वर्मा ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि अत्यधिक खून बहने के कारण साकेत की हालत नाजुक है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मिश्रा और उसके भाइयों रत्नेश मिश्रा और कृष्ण कुमार मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें