Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Will the tension continue or end in monsoon MP weather forecast came out on rain

मॉनसून में जारी रहेगी या खत्म हुई टेंशन, बारिश पर सामने आया यह एमपी मौसम पूर्वानुमान 

कई शहरों में बारिश की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई थी। जून की तपती गर्मी के बाद जुलाई माह में लोगों को काफी राहत भी मिली है। बरसात के बाद तापामन बढ़ने के साथ ही उमस भरी गर्मी से परेशानी हुई।

Himanshu Kumar Lall भोपाल, लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 16 July 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

MP Weather Hindi News: मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी पूर्वानुमान में उज्जैन, इंदौर समेत 12 जिलों में  बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड आ गया है।

नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। दूसरी ओर, बारिश के बाद नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। मॉनसून की धमाकेदार एंट्री के बाद एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है।

कई शहरों में बारिश की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई थी। जून की तपती गर्मी के बाद जुलाई माह में लोगों को काफी राहत भी मिली है। बरसात रुकने के बाद तापामन बढ़ने के साथ ही उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को परेशान किया। 

यह है एमपी का पूर्वानुमान- इन जिलों के लिए बारिश पर अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश पर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मौसम पर पूर्वानुमान की बात मानें तो उज्जैन, इंदौर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन समेत 12 जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ बिजल चमकने के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना भी है। इसके अलावा, खंडवा, बालाघाट, छतरपुर, राजगढ़, अलीराजपुर में हल्की बारिश हो सकती है। 

बारिश के बाद नदियों-नालों का बढ़ा जलस्तर
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश की वजह से नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोग भी चिंता में आ गए हैं। दूसरी ओर, बारिश के बढ़े हुए जलस्तर के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों को तटीयों इलाकों सहित नदियों के पास नहीं जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें 
बारिश के बाद कई शहरों में जलभराव ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी थी। घरों और दुकानों में बरसाती पानी के घुसने के बाद लोगों की परेशानी भी दोगुनी हो गईं थी। दूसरी ओर, सड़कों पर जलभराव के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या भी जूझना पड़ा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें