Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़widow murdered father in law after he questioned her illegitimate affair in Khandwa crime news boyfriend and women arrested

नाजायज संबंध पर ससुर ने टोंका, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर विधवा बहू ने की हत्या; गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खंडवा में विधवा बहू के नाजायज संबंध पर ससुर ने टोंका तो महिला को ये बात नागवार गुजरी। महिला ने अपने प्रेमी से मिलकर ससुर की हत्या कर दी। वहीं, नाबालिग बेटे को भी साजिश का हिस्सा बनाया।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, खरगोनWed, 2 Aug 2023 03:56 PM
share Share

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध प्रेम प्रसंगों के चलते रिश्ते खून से सन गए। यहां विधवा बहू ने प्रेमी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर ससुर को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल ससुर को बहू का उसके प्रेमी से मिलना पसंद नहीं था। इसलिए वह उसे बार-बार टोकता था। इसी बात से गुस्साई महिला ने अपने नाबालिग बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और फिर ससुर का तार से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लिया। बहू और कथित प्रेमी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह खंडवा भेजा गया है।

खरगोन के बलकवाड़ा टीआइ रामेश्वर ठाकुर ने बताया मामला हीरापुर गांव के नजदीक दखनीपुर नरगावेपुरा का है। यहां रहने वाली सुरलीबाई (35) के पति की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी। गांव के युवक रतन पिता भग्गु नरगावे (25) और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात सुरलीबाई के ससुर नरसिंह नरगावे (65) को नागवार गुजरी। बहू सुरीलबाई और रतन को ग्रामीणों ने भी समझाइश दी थी। लेकिन उन्होंने गांव वालों की बात भी नहीं मानी।

पुलिस के अनुसार, रतन ने सुरलीबाई के नाबालिग बेटे को भी समय-समय पर रुपए देकर अपने पक्ष में किया और दादा रतनसिंह के खिलाफ ही भड़काया। 28 जुलाई को मौका पाकर सुरलीबाई, रतन व नाबालिग बेटे ने मिलकर दादा नरसिंह का वायर से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने शक के आधार पर तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूला। बलकवाड़ा टीआइ रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट पेश किया गया। जहां से महिला और उसके कथित प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। वहीं, महिला के नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें