मध्य प्रदेश में पानी का संकट, एक नगरीय निकाय में तीन दिन तो सीहोर, कटनी सहित 16 में दो दिन छोड़कर वॉटर सप्लाई

मध्य प्रदेश में पारा 44 के आसपास है और भीषण गर्मी के इस दौर में लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा होता जा रहा है। जबलपुर संभाग के एक निकाय में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है जहां 3 दिन छोड़कर पानी मिल रहा।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालSat, 7 May 2022 01:42 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में पारा 44 के आसपास है और भीषण गर्मी के इस दौर में लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा होता जा रहा है। प्रदेश के जबलपुर संभाग के एक निकाय में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है जहां तीन दिन छोड़कर पानी सप्लाई की जा रही है। वहीं, प्रदेश के 16 निकाय ऐसे हैं जहां दो दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को पानी से जुड़े कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी थी और ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया था।

मध्य प्रदेश में पेयजल को लेकर संकट की स्थिति बनने लगी है। प्रदेश के जबलपुर संभाग के डोगरपरासिया नगरीय निकाय में तीन दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है। यही नहीं प्रदेश के अन्य संभागों के सोलह निकाय में भी हालात खराब हैं और वहां दो दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। इनमें जबलपुर संभाग के जुन्नारदेव, न्यूटन चिखली, चांद, बिछुआ और कटनी,  इंदौर संभाग के मेघनगर व बिस्टान, उज्जैन संभाग के पानखेड़ी (कालापीपल) व भैसोदामंडी, भोपाल संभाग में सीहोर, मंडीदीप, ब्यावरा, जावर व मुलताई और ग्वालियर संभाग में करैरा व मौ नगरीय निकाय शामिल हैं।

पानखेड़ी के अमृत योजना में देरी
बताया जाता है कि कालापीपल पानखेड़ी की अमृत योजना में देरी हुई थी जिसके लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कंसलटेंट और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। इसी तरह मंडीदीप में कैंप कर अधिकारियों को पेयजल योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने मंडीदीप के पुराने ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुलताई में रेलवे लाइन के पास पाइप लाइन डालने के संबंध में नागपुर डीआरएम से चर्चा करने को कहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें