व्यापम घोटाले के विसिल ब्लोअर डॉ. आनंद राय सरकारी नौकरी से बर्खास्त, अब चुनाव लड़ने का किया ऐलान
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के विसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के आरोप में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले के विसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गलत सूचना फैलाने के आरोप में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
पांच पन्नों के पत्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद राय को आठ आरोपों का दोषी पाया गया। इंदौर के हुकुमचंद सरकारी अस्पताल में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें पिछले साल मार्च में सस्पेंड कर दिया गया था।
डॉ. आनंद राय ने अपने ऊपर लगे उपरोक्त आरोपों के संबंध में दिनांक 13/05/2022 को अपना जवाब प्रस्तुत किया था, जिसकी स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जांच करने के बाद उक्त जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण स्वास्थ्य सेवा संचालनालय का आदेश दिनांक 05/06/2022 एवं उसका संशोधित आदेश दिनांक 25/08/2022 को जारी किया गया था।
विभागीय जांच में पाए गए थे दोषी
स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जीएल सोढ़ी ने जांचकर्ता एवं सीएमएचओ के रूप में उन्होंने दोषी अधिकारी डॉ. आनंद राय के खिलाफ चल रही अपनी विभागीय जांच की कार्यवाही पूरी कर दिसंबर 2022 में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।
आदेश में कहा गया है, "जांच अधिकारी से प्राप्त जांच रिपोर्ट को निदेशालय द्वारा दोषी अधिकारी डॉ. आनंद राय को उपलब्ध कराया गया था और निर्धारित समय अवधि के भीतर उनका बचाव जवाब मांगा गया था, जो प्राप्त नहीं हुआ।"
इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 1966 के नियम-10 में उल्लिखित प्रावधानों के तहत उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का अंतिम प्रशासनिक निर्णय और मामला मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को सहमति हेतु भेजा गया था।
स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव सीमा डेहरिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आयोग से सहमति मिलने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय जांच में डॉ. राय के ऊपर सोशल मीडिया (फेसबुक) पर डिप्टी डायरेक्टर, हेल्थ सर्विसेज, कानून, मुख्यमंत्री और अन्य सरकारी अधिकारियों के बारे में सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत मैसेज पोस्ट करने सहित दो आपराधिक मामले और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप साबित हुए थे।
डॉ. आनंद राय ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
डॉ. आनंद राय ने कहा, "आज मुझे व्यापम घोटाले और जैसे अन्य भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए सम्मानित किया गया। मैं आदिवासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए काम कर रहा था और भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इसे पचा नहीं पा रही थी। अब मैं चुनाव लड़ूंगा।''
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। “यह दुखद है कि भारत के लोकतंत्र को अब भाजपा द्वारा कुचला जा रहा है। एक आदमी जिसने सबसे बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया, उसे सेवाओं से बर्खास्त कर पुरस्कृत किया जा रहा है।”
भाजपा प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा, 'जांच की गई तो उन्हें सेवा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस पर उनसे जवाब मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। नियम के मुताबिक कार्रवाई की गई है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।