भोपाल में वोट दो और इनाम में पाओ डायमंड रिंग, फ्रिज; चुनाव आयोग की यूनिक पहल, जानें प्रोसेस
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभआ सीट पर सात मई को मतदान होना है। ऐसे में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने यूनिक पहल शुरू की है। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको सिर्फ वोट डालना पड़ेगा।
लोकसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। ऐसे में इसे बढ़ाने और लोगों को वोट के लिए घरों से बाहर निकालने को चुनाव आयोग ने एक पहल शुरू की है। जिसके तहत अधिकारी वोटिंग के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर दो घंटे में एक लकी ड्रा निकालेंगे। योजना के अनुसार, वोट डालने वाले मतदाताओं को हीरे की अंगूठियां, फ्रिज, टेलीविजन और अन्य उपहार जीतने का मौका मिल सकता है। भोपाल में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।
राज्य में इस बार बहुत कम मतदान हुआ है। पहले दो राउंड में औसतन 8.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। वैसे तो भोपालवासी कभी भी बहुत उत्साही मतदाता नहीं रहे हैं लेकिन 2019 में, जहां अन्य जगहों पर मतदान में बढ़ोतरी हुई थी, तब भोपाल में मतदान केवल 65.7 फीसदी तक पहुंचा था। चुनाव अधिकारियों को उम्मीद है कि इनाम पाने की चाहत इस बार मतदाताओं को घरों से बाहर निकालेगी। वोटिंग वाले दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जाने की उम्मीद है।
जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीओआई को बताया, ‘मतदान के दिन, हम प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सुबह 10 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे तीन लकी ड्रॉ निकालेंगे। इनमें से प्रत्येक ड्रॉ में एक विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा। फिर, चुनाव के एक या दो दिन बाद, हम एक मेगा ड्रॉ निकालेंगे जिसमें विजेताओं को बड़े इनाम दिए जाएंगे। इस कदम का मकसद मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करना है।’ बता देंकि भोपाल संसदीय क्षेत्र में 2,097 पोलिंग बूथ हैं। अगर बंपर इनाम को छोड़ दिया जाए तो 6,000 से ज्यादा लोग पुरस्कार जीतेंगे।
पहले वोटर का होगा सम्मान
सिंह ने कहा, ‘हम सीएसआर के तहत ये इनाम और पुरस्कार इकट्ठा कर रहे हैं। वोटिंग वाले दिन, प्रत्येक मतदान केंद्र पर (लॉटरी के लिए) एक बीएलओ और एक स्वयंसेवक (वॉलंटियर) तैनात किया जाएगा। हर बूथ पर एक कूपन बुकलेट होगी। दोनों यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखें और उंगली पर स्याही लगने के बाद कूपन कलेक्ट करें। हम मतदाताओं से संपर्क करेंगे और प्रत्येक ड्रॉ के बाद उन्हें उपहार देंगे। हम हर बूथ पर पहले वोटर का सम्मान करेंगे।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।