Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Vande Bharat express many trains time change mp bihar up rail passengers

यात्रियों के लिए सामने आया बड़ा अपडेट, MP से वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का बदला टाइम; पढ़ें पूरी लिस्ट 

वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ट्रेंनो के समय में 5 से लेकर 15 मिनट तक बदलाव किया गया है। इसी के साथ ही रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल कोच में सीटें भी बढ़ाईं गईं हैं।

Himanshu Kumar Lall भोपाल, लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 16 July 2024 02:11 PM
share Share

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों से होकर गुजरने वाली ट्रेंनों पर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल यात्रियों की थोड़ी सी भी लापरवाही उनके लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है। जी हां चौंकिए मत, रेल विभाग ने मध्य प्रदेश से होकर यूपी, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में जाने और आने वाली ट्रेनों के लिए ट्राइमिंग में बदलाव किया है।

वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ट्रेंनो के समय में 5 से लेकर 15 मिनट तक बदलाव किया गया है। इसी के साथ ही रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल कोच में सीटें भी बढ़ाईं गईं हैं। सीटें बढ़ने से रेल यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा फायदा लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों को मिलेगा। 

 रेल यात्रियों को एक्स्ट्रा कोच का लाभ 
एमपी के कई शहरों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज भी सामने आई है। रेल यात्रियों के लिए कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी बढ़ाए गए हैं। ऐसे में लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की बात मानें तो 40 से ज्यादा ट्रेनों में अतिरिक्त सीटों का रेल यात्रियों को भरपूर फायदा पहुंचेगा। रेल विभाग के सूत्रों की बात मानें तो अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच बढ़ाने पर प्लानिंग की जा रही है। 

इन रूटों को रेल यात्रियों को राहत 
मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से गुजरकर यूपी, बिहार, महाराष्ट्र आदि राज्यों में सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। गुवाहाटी,बेंगलुरु, बाड़मेर, जोधपुर, जम्मूतवी, डिब्रूगढ, धनबाद, हावड़ा, चेन्नई, मैसूर,कोटा आदि शहरों की ओर जाने वाले ट्रेनों में सीटें बढ़ाई गईं हैं। 

इन ट्रेनों के समय में बदलाव 
20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 05:20 बजे 
12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस 19 :55 बजे
11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 23:05 बजे 
18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 22:05 बजे 
22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20:45 बजे 
12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16:20 बजे 
02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 15:50 बजे 
11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 17:10 बजे 
11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 17:10 बजे 
20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस 20:45 बजे 
11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 14:00 बजे 
11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस 19:10 बजे  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें