ओंकारेश्वर में तपस्या के लिए आए 70 साल के साधु से अप्राकृतिक कृत्य, सुनाई भयानक आपबीती
यूपी से आए 70 साल के साधु ने पुलिस को बताया, 'मैंने देखा कि वह शराब पीए हुए था। मैंने उसका विरोध करने की कोशिश की लेकिन, वह मुझपर हावी हो गया। उसके बाद उसने मुझे धमकी देकर गंदा काम किया।'
खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो उसके होश उड़ गए हैं। यहां उत्तर प्रदेश से तपस्या करने आए 70 साल के एक साधु के साथ शराब के नशे में धुत युवक ने अप्राकृतिक कृत्य किया। पुलिस ने साधु की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। उत्तर प्रदेश से ओंकारेश्वर तपस्या करने आए साधु के साथ कुकृत्य होने के बाद उन्होंने ओंकारेश्वर के मांधाता पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उनकी शिकायत पर ओंकारेश्वर के वार्ड 3 के निवासी निर्मल सेन के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें अप्राकृतिक कृत्य के साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की धाराएं शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। साधु यूपी के ललितपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वे बीते एक सप्ताह से नर्मदा तट किनारे पर तपस्या कर रहे थे।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति महेश से उनका परिचय हुआ तो वो साधु को अपने घर भोजन कराने ले गया। महेश अपने घर में साधु को अकेला छोड़कर सब्जी लेने गया था। इतने में पड़ोस में रहने वाला आरोपी निर्मल शराब के नशे में उनके घर में घुस गया। इसके बाद उसने 70 साल के बुजुर्ग साधु के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।
साधु के साथ हैवानियत के बाद महेश घर लौटा तो वो घटनाक्रम जानकर सन्न रह गया। तब तक आरोपी निर्मल वहां से भाग चुका था। इसके बाद साधु के परिजनों को ललितपुर में इसकी जानकारी दी गई। साधु को लेकर महेश थाने पहुंचा और उसने वहां पूरा मामला बताया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
साधु ने पुलिस को सुनाई आपबीती
इस मामले में पुलिस का कहना है कि फरियादी साधु अपने यजमान महेश के साथ थाने आए थे। उन्होंने बताया, 'मैं ललितपुर का रहने वाला हूं। यहां आकर तपस्या कर रहा था। तभी मुझे महेश मिला। उसने मुझे अपने घर भोजन का न्योता दिया। मैं उसके साथ घर गया। महेश खाना बनाने के लिए सब्जी लेने बाहर चला गया। इतने में एक अंजान शख्स आया और उसने मुझे पकड़ लिया। मैंने देखा कि वह शराब पीए हुए था। मैंने उसका विरोध करने की कोशिश की लेकिन, वह मुझपर हावी हो गया। उसके बाद उसने मुझे धमकी देकर गंदा काम किया। साधु के परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो उनके होश उड़ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।