Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़unemployed investigation fraud PEB Kamal Nath

पीईबी में भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के नाम पर बेरोजगार से खिलवाड़, कमलनाथ ने उठाया मुद्दा

मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ा कर रही है। कमलनाथ ने मुद्दे को उठाया व आरोप लगाया कि पीईबी शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के नाम पर खिलवाड़।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालSun, 5 June 2022 03:03 PM
share Share

मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ा कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया है कि पीईबी शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के नाम पर परीक्षाएं कराने का फैसला नहीं ले पा रही है।

कमलनाथ ने आज ट्वीट कर यह मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि पीईबी ( व्यापम ) की शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-3 में हुए फ़र्ज़ीवाडे की जाँच के नाम पर  समय खराब कर भाजपा सरकार प्रदेश के लाखों नौनिहालों और बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि जबकि पहले यह खबरें आई थीं कि जांच पूरी हो चुकी है और सरकार कोई फैसला नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार तत्काल निर्णय लेकर लाखों युवाओं को न्याय और रोजगार उपलब्ध कराए तथा नौनिहालों को शिक्षा की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करे।

कब मिलेगा न्याय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार से सवाल किया है कि प्रदेश के लाखों युवक-युवतियों का क्या दोष है जो अपने सुनहरे भविष्य के सपने को लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठे थे। इन युवा बेरोजगारों को कब न्याय मिलेगा। कमलनाथ ने सवाल उठाया कि मौजूदा परिस्थिति में इन लोगों को न्याय मिलने को लेकर संदेह की स्थिति है। सरकार को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं पूर्व की भांति इस मामले में लीपापोती नहीं हो जाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें