मध्य प्रदेश के रायसेन किले में ताले में बंद शिवजी का UMA BHARTI करेंगी अभिषेक, प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के आव्हान पर उमा भारती का ऐलान
शिवमहापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के रायसेन के किले में ताले में बंद भगवान शिव के ताले खुलवाने के आव्हान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 11 अप्रैल को वहां शिव अभिषेक करने का ऐलान किया है
शिवमहापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के रायसेन के किले में ताले में बंद भगवान शिव के ताले खुलवाने के आव्हान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 11 अप्रैल को वहां शिव अभिषेक करने का ऐलान किया है। उमा भारती ने रायसेन के राजा पूरणमल से जुड़े संस्मरण का जिक्र करते हुए यह घोषणा की और कहा कि गंगोत्री के गंजाजल से वे रायसेन के शिवजी का अभिषेक करेंगी।
रायसेन किले में ताले में बंद भगवान शिवजी का ताला खुलवाने का पिछले दिनों शिवमहापुराण कथा करने वाले प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने आव्हान किया था। इस आव्हान पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवजी के अभिषेक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के तुरंत बाद भगवान शिव के अभिषेक की मान्यता है और वे इसके लिए सिद्ध मंदिर की तलाश कर रही थीं कि रायसेन के शिव मंदिर का पता चला कि वहां सालों से शिवजी ताले में बंद हैं। उन्होंने अपने कार्यालय के माध्यम से रायसेन जिला प्रशासन को सूचना करा दी है कि वे 11 अप्रैल को शिव मंदिर में अभिषेक करेंगी। वे गंगोत्री से जो गंगाजल लाई हैं, उससे रायसेन किले के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी।
प्रदीप मिश्रा ने इनको किया था आव्हान
गौरतलब है कि रायसेन के प्राचीन किले में बंद शिवजी का ताला खुलवाने के लिए प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को आव्हान किया था। उन्हें बताया था कि ये सभी सनातनी हैं तो आजादी के बाद से ताले में बंद भगवान शिव को मुक्त जरूर कराएंगे। प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि जब तक वे यहां हैं इस बीच अगर ताला खुल जाए तो बहुत अच्छा होगा। प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा नौ अप्रैल तक रायसेन में चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।