Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़ujjain mahakaleshwar bhasm aati advance online booking first come first serve basis new guidelines issued

महाकाल की भस्म आरती में होना है शामिल, 3 महीने पहले करवा लें बुकिंग; क्या हैं मंदिर समिति के नए नियम

Mahakaleshwar Bhasm Aarti: महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए अब भक्तों को तीन महीने पहले एडवांस बुकिंग करवानी होगी। यह बुकिंग ऑनलाइन होगी और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSat, 1 June 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर लगातार हो रही ठगी को देखते हुए मंदिर समिति ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत टपहले आओ और पहले पाओट के आधार पर भस्मरती की बुकिंग की जा रही है। भस्म आरती की इस नई व्यवस्था में एक आधार कार्ड नंबर और एक मोबाइल नंबर दर्ज होने के बाद उससे अगले तीन महीने तक बुकिंग नहीं कर हो पाएगी। यानी अब तीन महीने पहले ही भस्म आरती की बुकिंग हो जाएगी।

उज्जैन में प्रसिद्ध दक्षिण मुखी श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोज अल सुबह चार बजे भस्म आरती की जाती है। इस भस्म आरती में देश-विदेश के कई श्रद्धालु शामिल होते हैं। हालांकि भस्म आरती में सीमित लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंदिर समिति की ओर से परमिशन जारी की जाती है जिसका शुल्क 200 रुपये रखा गया है। सीमित संख्या होने के कारण हर श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होने की चाहत रखता है। इसी वजह से वह ठगी का शिकार भी हो जाता था। लगातार हो रही गड़बड़ी के चलते देशभर के श्रद्धालु परेशान होते थे। मंदिर समिति की इस नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही भस्म आरती प्लान कर सकते हैं।

पहले यह थी व्यवस्था

महाकाल भस्मरती की ऑनलाइन परमिशन के लिए 15 दिन पहले विंडो खुलती थी। सुबह 8 बजे विंडो खुलती थी जो कुछ ही देर में फुल हो जाती थी। 1 जून से ऑनलाइन बुकिंग की विंडो ओपन कर दी गई है। जिसमे श्रद्धालु अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए बुकिंग करा सकेंगे। नई व्यवस्था के तहत 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बुकिंग की जाएगी। शनिवार को 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9,153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई।

1 जून को अगले जुलाई महीने की बुकिंग जारी की गई है। साथ ही उसके अगले 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी। श्रद्धालुओं को अपनी भस्म आरती बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा करके पास जनरेट करने होंगे। 24 घंटे के अंदर पास जनरेट नहीं करने पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट की मेरिट के आधार पर अन्य श्रद्धालु की रिक्वेस्ट को स्वीकार किया जाएगा।

यहां से होगी बुकिंग 

भस्म आरती को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को शिकायत मिलने के बाद नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत तीन माह पहले आवेदन करने का नियम बनाया गया है। श्रद्धालु भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

महाकाल मंदिर प्रशासक मूलचंद वाले ने बताया कि भस्म आरती को लेकर उज्जैन कलेक्टर द्वारा निर्देश के अनुसार यह व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का एक बार ही उपयोग कर पाएगा। तीन महीने बाद उसका नंबर आएगा। इस तरह से भस्म आरती में हो रही गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें