Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Two suspects detained in Madhya Pradesh they have iran passports can not speak hindi english

MP में पकड़े गए 2 विदेशी संदिग्ध, गृहमंत्री बोले- ईरान का पासपोर्ट मिला, हिंदी-अंग्रेजी नहीं आती

यह लोग तेहरान से दिल्ली होते हुए यहां पहुंचे हैं। इनके पास से अमेरिकन मुद्रा ,यूरो ,भारतीय मुद्रा और ईरानी मुद्रा बरामद हुई हैं। पासपोर्ट में महिला का नाम अली रेजा फारफोर है। जांच जारी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, विदिशाTue, 2 Aug 2022 12:48 PM
share Share

मध्य प्रदेश की विदिशा पुलिस ने सिरोंज से दो संदिग्ध विदेशियों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों के पास से ईरान का पासपोर्ट मिला है। शुरुआती जांच में पाया गया कि दोनों अरबी या रशियन हो सकते हैं। हिरासत में जिन्हें लिया गया है उनमें एक महिला और एक पुरुष हैं और दोनों को ही हिंदी या अंग्रेजी नहीं आ आती।

इसे लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विदिशा जिले में दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह दोनों व्यक्ति ना हिंदी जानते हैं ना अंग्रेजी जानते हैं। द्विभाषी की मदद से इनसे बात करने की कोशिश की जा रही है। इनकी भाषा अरबी या रशियन लग रही है।

उन्होंने कहा कि जो पासपोर्ट मिले हैं वह ईरान के अल बुर्ज का है। यह लोग तेहरान से दिल्ली होते हुए यहां पहुंचे हैं। इनके पास से अमेरिकन मुद्रा ,यूरो ,भारतीय मुद्रा और ईरानी मुद्रा बरामद हुई हैं। पासपोर्ट में महिला का नाम अली रेजा फारफोर है जबकि पुरुष का नाम अली रेजा अंसारी फारफोर उम्र 50-52 वर्ष के बीच है। 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन दोनों ने जिस टैक्सी ड्राइवर का नंबर दिया है जिसके माध्यम से यह है विदिशा तक पहुंचे थे उसका नंबर बंद आ रहा है। द्विभाषियों की मदद से पुलिस टैक्सी ड्राइवर का पता लगाकर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें