Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़tragic accident in mp morena high speed truck hits kanwariyas some dead many injured

MP में कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौके पर ही मौत; 5 बुरी तरह जख्मी

मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर देवरी गांव के पास कांवड़ियों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाMon, 29 July 2024 10:19 AM
share Share

मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार तड़के आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर देवरी गांव के पास कावंड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पांच कावंड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कावंड़ियों को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत खराब होने पर ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

घटना के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही है। मरने वालों में सिहौंनिया गांव के छोटू शर्मा व आशू शर्मा हैं। कावंड़िए सोरों से कावंड़ लाने गए थे और आज सोमवार को उन्हें अपने गांव के पास शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ाना था।

बता दें कि मुरैना के सिंहौनिया क्षेत्र के खड़ियाहार के पास मौजूद गडिया गांव के 18 लोग सोरो कांवड़ भरने गए थे। वे वहां से जल भर कर लौट रहे थे। कुछ कांवड़िया पैदल थे और कुछ एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। मुरैना के देवरी गांव के पास ग्वालियर की तरफ से आ रहे एक टैंकर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे उसमें बैठे दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मरने वाले कांवड़ियों में छोटू पुत्र भरत लाल, उम्र 37 वर्ष तथा आशु पुत्र रामनरेश शर्मा उम्र 26 वर्ष शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद कांवड़िया सड़क पर बैठ गए और उन्होंने वहां पर जाम लगा दिया। इस मौके पर उनके साथ आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। बाद में एएसपी अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांवड़ियों को समझाया तब कहीं जाकर जाम खोला गया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। जहां उनका पीएम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें