Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़three constables and two Munna brothers imprisoned for seven years in Madhya Pradesh Vyapam scam

MP के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में पांच को और सजा, तीन सिपाही-दो मुन्ना भाई को सात साल का कारावास

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 2012 के पांच आरोपियों को अदालत ने सजा सुनाई है। इनमें तीन सिपाही और दो वे मुन्ना भाई हैं जो दूसरे लोगों के नाम से परीक्षा दे...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Thu, 24 Feb 2022 06:07 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 2012 के पांच आरोपियों को अदालत ने सजा सुनाई है। इनमें तीन सिपाही और दो वे मुन्ना भाई हैं जो दूसरे लोगों के नाम से परीक्षा दे रहे थे। 

राज्य सरकार ने जिस व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड कर दिया है, उसके बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के एक मामले में अदालत ने सजा सुनाई है। पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 2012 में यह फैसला हुआ है। सीबीआई ने 10 अगस्त 2015 को एक मामला दर्ज किया था। सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई को जांच सौंपने के पहले यह मामला एसटीएफ मध्य प्रदेश  पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। 

आरोपियों को सजा 
व्यापमं मामले में भोपाल जिला अदालत के विशेष न्यायाधीश ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2012 में तीन प्रत्याशियों और दो परनामधारी अभियुक्तों को सजा देने का फैसला सुनाया। अदालत ने सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने के बाद नौकरी कर रहे अनेकाराम, नरसिंह व गिरिराज सहित दो परनामधारी राजूकुमार व नवलकुमार को मामले में दोषी पाया। इन्हें सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और जुर्माना भी किया है। अदालत ने चार मध्यस्थों को बरी कर दिया है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें