Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़The woman was molested in the Sanghamitra Express then boys have been beaten fiercely by the family in Katni

संघमित्रा एक्सप्रेस में महिला के साथ हुई छेड़छाड़, कटनी में परिजनों ने युवकों को जमकर पीटा

चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ करना, भद्दे कमेन्ट करना और मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ना बिहार के कुछ युवकों को भारी पड़ गया। बता दें कि मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है, जहां संघमित्रा...

Tej Singh पेबल टीम, कटनीThu, 25 March 2021 03:20 PM
share Share
Follow Us on

चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ करना, भद्दे कमेन्ट करना और मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ना बिहार के कुछ युवकों को भारी पड़ गया। बता दें कि मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है, जहां संघमित्रा एक्सप्रेस में बेंगलुरु से कटनी आ रही एक महिला के साथ बिहार के कुछ सहयात्री युवकों ने छेडछाड कर दी। हालाँकि महिला तो पहले डरी-सहमी बैठी रही लेकिन बाद में उसने ट्रेन में बैठे-बैठे ही इस बात की सूचना अपने परिजनों को दे दी। इसके बाद ट्रेन जैसे ही कटनी स्टेशन पहुंची। महिला के परिजनों ने युवकों को उतारकर जमकर पीटा। 

जानकारी के अनुसार, घटना 20 मार्च की है लेकिन मामला कल शाम को सामने आया है। जब महिला ने घटना के चार दिन बाद जीआरपी थाने में शिकायत देने पहुंची थी। उसने शिकायत में बताया कि वह संघमित्रा एक्सप्रेस में डी-1 कोच में बैठी हुई थी, इसी दौरान उसके साथ सफ़र कर रहे बिहार के कुछ युवक उसके साथ अभद्रता करने लगे। बात तब आगे बढ़ गई जब ट्रेन के सिकंदराबाद पहुंचने पर युवकों ने भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए और साथ ही छेड़छाड़ भी करने लगे। युवती ने बताया कि उस वक़्त वह इतना डर गयी थी कि युवक उसके मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़कर जा रहे थे और वह मूर्ति बनकर बैठी रही। 

युवती ने बताया कि इसके बाद उसने अपने पति को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि रेलवे की हेल्पलाइन पर शिकायत करो। ऐसे में मैंने टोल-फ्री नंबर 182 पर कॉल किया और घटना की जानकारी दी। जब ट्रेन विजयवाड़ा पहुंची तो कुछ आरपीएफ जवान वहां पहुंचे और युवकों को समझा कर चले गए। लेकिन ट्रेन छूटते ही वे युवक को फिर से परेशान करने लगे। इसके बाद अगले दिन 21 मार्च को जब ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची तो यहां युवती के परिजन स्टेशन पर पर पहले से ही मौजूद थे। फिर क्या था युवती के परिजन और उनके पहचान के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ करने वाले युवकों को ट्रेन से उतारकर जमकर पीटा। लेकिन इस मामले में चौंकाने की बात तो यह है कि न तो इस झगड़े और मारपीट की सूचना आरपीएफ के पास है और न ही जीआरपी के पास। जब युवती ने घटना के चार दिन बाद इस बात की शिकायत की तब जाकर कहीं मामला सामने आया।

इस प्रकरण पर जीआरपी के DSP लोकेश मार्को ने बताया कि, युवती की शिकायत के मुताबिक घटना 20 मार्च की है, जिसकी जानकारी 24 मार्च को दी गई है। ऐसे में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें