Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़The sight of the burning truck on the Betul Nagpur highway the truck ran a long way in the road between the flames

बैतूल-नागपुर हाइवे पर बर्निंग ट्रक का नजारा, काफी दूर तक ट्रक लपटों के साथ सड़क दौड़़ा

बैतूल-नागपुर हाईवे स्थित मुलताई के पास शनिवार की सुबह बर्निंग ट्रेन की तरह बर्निंग ट्रक का दृश्य मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने देखा। ट्रक के पिछले हिस्से में आग लगी थी और करीब 200 मीटर तक वह उसी...

Ravindra Kailasiya भोपाल, लाइव हिंदुस्तान, Sat, 8 Jan 2022 11:47 AM
share Share

बैतूल-नागपुर हाईवे स्थित मुलताई के पास शनिवार की सुबह बर्निंग ट्रेन की तरह बर्निंग ट्रक का दृश्य मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने देखा। ट्रक के पिछले हिस्से में आग लगी थी और करीब 200 मीटर तक वह उसी स्थिति में चलता रहा। चालक को इसका पता चला तब सड़क किनारे खड़े कराके उसमें लगी आग को बुझाने के प्नयास हुए।

— Hindustan (@Live_Hindustan) January 8, 2022

 

बैतूल-नागपुर के हाइवे प्रभात पट्टन रोड फोरलेन बायपास मार्ग से एक ट्रक मक्का भरकर ले जा रहा था कि बायपास की पुलिया के पास उसमें अचानक आग लग गई। जब तक ट्रक चालक को पता चलता तब तक वाहन 200 मीटर से ज्यादा दूर तक आग की लपटों के साथ चलता रहा। मॉर्निंग वॉक करने वालों ने जब देखा तो उनके शोर से ट्रक चालक को पता चला और उसने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर छलांग लगा दी। 

सुबह सवा सात बजे की घटना
फोरलेन मार्ग से उतर कर प्रभात पट्टन जाने वाले रास्ते पर सुबह सवा सात बजे मक्के से भरा ट्रक हादसे का शिकार हुआ है। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने ट्क में लगी आग देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की दमकल वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक में कैसे आग लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें