प्रवचन में फिल्म प्रमोशन, पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले बोले- ‘द कश्मीर फाइल्स’ ठीक से देख लो
द कश्मीर फाइल्स को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर क्रेज देखने में आ रहा है। मध्य प्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले ने भी अपने फॉलोअर्स से यह फिल्म देखने की अपील की है। बता दें कि प्रदीप...
द कश्मीर फाइल्स को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर क्रेज देखने में आ रहा है। मध्य प्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले ने भी अपने फॉलोअर्स से यह फिल्म देखने की अपील की है। बता दें कि प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले हाल ही में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद चर्चा में आए थे। रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिससे मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भाजपा नेताओं में हलचल मची थी।
समर्थकों को कर रहे आगाह
पंडित प्रदीप मिश्रा मध्य प्रदेश के मशहूर कथावाचक हैं। इन दिनों वह देपालपुर में शिवमहापुराण सुना रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कथा सुन रहे श्रद्धालुओं से द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने को कहा। पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि एक बार ठीक से द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देख लें। फिल्म कह रही है कि दूसरों से नुकसान नहीं हुआ, अपनों ने ही अपनों को डुबोया है। इसके आगे प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि हमारे अपनों ने ही हमें डुबो दिया, दूसरों की समर्थता नहीं हो सकती तुम पर उंगली उठाने की। कोई हमारा ही अपना घर फूंकने वाला होगा, जो मिल जाता है और घर फूंक देता है। सिर्फ इतना नहीं, वह यह भी कहते हैं कि ऐसे बहुत लोग मिलेंगे, लेकिन इनसे सतर्क रहना है। दोबारा ऐसी गलती नहीं करना है।
काफी बड़ी है फॉलोविंग
मूल रूप से मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले प्रदीप मिश्रा अपने अपने नाम के साथ प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले लगाते हैं। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है। यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। महाशिवरात्रि के दिन उन्होंने रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो जाने से आयोजन निरस्त करना पड़ा था। बाद में इसको लेकर इमोशनल हुए पंडित मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तक मामले में आगे आए थे। वहीं इस साल की शुरुआत में प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह दावा कर रहे थे जब आपका बच्चा परीक्षा देने जा रहा है और आपको लग रहा है कि बच्चे ने पढ़ाई नहीं की और पास नहीं होगा तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा लीजिए। इससे बच्चा पास हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।