Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Terror of dacoits in Morena Tractor and money looted from the mine what did the police say

मुरैना में डकैतों का आतंक! खदान से लूट ले गए ट्रैक्टर और पैसे; क्या बोली पुलिस

मुरैना में एक बार फिर डकैतों का आतंक देखने को मिला। मुरैना के कैलारस और पहाड़गढ़ के जंगलों में डकैतों की सक्रियता देखी गई है। डकैत पहाड़गढ़ में संचालित एक खदान से ट्रैक्टर लूटकर ले गए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 19 Feb 2024 05:47 PM
share Share

मुरैना में एक बार फिर डकैतों का आतंक देखने को मिला। मुरैना के कैलारस और पहाड़गढ़ के जंगलों में डकैतों की सक्रियता देखी गई है। डकैत पहाड़गढ़ में संचालित एक खदान से ट्रैक्टर लूट ले गए हैं और खदान पर मशीन ऑपरेटर और ट्रैक्टर चालक को रस्सियों से बांधकर डाल गए। खदान में काम करने वाले लोगों से डकैतों ने पैसे और मोबाइल भी लूटा है। बता दें कि चंबल का इलाका अपने बीहड़ों और डकैतों के लिए हमेशा से ही मशहूर रहा है। हालांकि, बीते कई सालों से डकैतों की सक्रियता ना के बराबर थी। लेकिन फिर एक बार यहां डकैतों की सक्रियता देखी गई है। डकैत खदान से ट्रैक्टर और मोबाइल और पैसे लूट कर ले गए हैं। इसके अलावा धमकी देकर गए है कि अगर 5 लाख रुपए नहीं मिले तो उड़ा देंगे।

बता दें कि अभी हाल ही में एक सप्ताह पूर्व ग्वालियर में रामसहाय गुर्जर गैंग का मूवमेंट देखा गया था। फिलहाल पुलिस ग्वालियर से यह गैंग गायब है और अनुमान लगाया जा रहा है कि मुरैना में ग्वालियर से चलाकर यह गैंग पहाड़गढ़ के जंगलों में पहुंच गया है। रामसहाय गुर्जर 50 हजार का मशहूर इनामी डकैत है जिस पर लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। इस डकैत को मध्यप्रदेश, राजस्थान, और उत्तरप्रदेश तीन राज्यों की पुलिस सर्च कर रही है लेकिन अभी तक यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और डकैतों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस पूरे मामले पर मुरैना एएसपी अरविन्द ठाकुर का कहना है कि रामसहाय गुर्जर का मूवमेंट मुरैना जिले में नहीं है, लेकिन क्रेशर के मालिक को धमकी के बारे में बताया कि यह सब गलत है। जब थाना प्रभारी से बात हुई तो बताया रात की करीब 11 बजे कुछ लोग क्रेशर पर आते हैं और उसे लेकर चले जाते हैं। कुछ लोग वहीं रहकर देखते है कि कोई पुलिस को सूचना नहीं कर दे इस प्रकार की यह घटना है इसमें चोरी का मामला ही दिखाई दे रहा है। पुलिस को 12 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। इसके अलावा कुछ टीम हमारी जंगलों में भी लगी हुई हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा। वहीं 5 लाख फिरौती के बारे में कहा गया कि यह सब गलत है, अफवाह है।

इनपुट: अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें