Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़team came to remove illegal kabza held hostage attacked in mp shivpuri police probe

अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम पर हमला, बंदूक की नोक पर बनाया बंधक; एक घंटे बाद पुलिस ने छुड़ाया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अवैध कब्जा कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर पिता और उसके तीन बेटों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। टीम को बंदूक की नोंक पर बंधक भी बना लिया।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीSat, 29 June 2024 02:36 PM
share Share

 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के जसराजपुर गांव में कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर पिता और उसके तीन बेटों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। साथ ही आरोपियों ने फायरिंग करते हुए राजस्व कर्मचारियों को बंधक बना लिया। करीब एक घंटे बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची। हालांकि आने की भनक लगते ही आरोपी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि तहसील न्यायालय के आदेश पर धारा 250 के मामले में राजस्व निरीक्षक राजेश वर्मा, पटवारी पराग राहौरा, पटवारी संदीप वर्मा, हल्का पटवारी दर्रोनी हरी वर्मा के साथ जसराजपुर में जय कुमार पुत्र हुकुम चंद जैन की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंचे थे। यह कब्जा सरदार सिंह बेटा भगवान लाल रावत ने कर रखा था। इसी दौरान जब राजस्व की टीम ने सरदार सिंह रावत की अतिक्रमण वाली जमीन को नापना शुरू किया। तभी सरदार सिंह रावत ने अपने परिवार के लोगों के साथ उनपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। 

इस दौरान बंदूक से फायरिंग करते हुए राजस्व की टीम को उन्होंने बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि सरदार सिंह रावत ने स्वजन के साथ मिलकर टीम पर बंदूक, कुल्हाड़ी, लाठी से हमला कर दिया। राजस्व निरीक्षक पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। राजस्व अमले को मारपीट कर बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी बंधकों को मुक्त कराया। पुलिस ने दीपक रावत, शिवदयाल रावत, अभिषेक रावत पुत्रगण सरदार सिंह रावत, सरदार सिंह पुत्र भगवानलाल रावत के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण में केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें