Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़suit boot wale chor in mp ujjain use to steal cash jewellery from wedding caught in cctv

MP में सूट-बूट वाले चोरों से सावधान! गेस्ट बनकर उड़ाते हैं कैश-ज्वेलरी; सीसीटीवी में शातिर कैद

उज्जैन में इन दिनों सूट-बूट पहनकर शादियों में आने वाले चोरों का आतंक है। ये चोर रुपयों से भरे बैग और ज्वैलरी बैग पर हाथ साफ करते हैं। शातिर बदमाश एक होटल के सीसीटीवी में कैद हो गया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSat, 4 May 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सूट बूट पहनकर शातिर चोरों का गिरोह सक्रिय है। यह शातिर चोर सूट बूट पहनकर शादी ब्याह में गेस्ट बनकर घुस जाते है ओर मंच पर जाकर रुपयों से भरे लिफाफे के साथ सोने-चांदी के बैग लेकर फरार हो जाते है। ऐसे चोरों से बचने के लिए पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दी जाए। बीती रात प्रतिष्ठित होटल में हो रही शादी में दो चोरों ने रुपयों से भरा बैग और सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। पूरा मामला वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर दो चोरों को तलाशने का काम कर रही है।

उज्जैन के इंदौर रोड स्थित नीलगंगा थाना क्षेत्र में हरी फाटक ब्रिज के पास इम्पीरियल होटल में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान सूट-बूट में घुसे चोरों ने स्टेज के पास रखा रुपयों से भरा और आभूषण का बैग लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गुजरात के बड़ौदा में रहने वाले मधुसूदन लड्ढा के बेटे सौम्य का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। वही लड़की पक्ष के लोग महाराष्ट्र से आए हुए थे। देर रात 11 बजे के करीब स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की फोटोग्राफी हो रही थी। इस दौरान हाथ में कोट लटकाए एक युवक स्टेज पर मेहमानों की तरह पहुंचा और मौका देख लिफाफो और आभूषणों से भरा बैग कोट की आड़ में छुपा कर चंपत हो गया। पुलिस ने ज्योति लड्डा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है परिवारजनों के आधार पर बैग में साढ़े चार लाख रुपए के लिफाफे और आभूषण बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने शादी ब्याह और होटल वालों को कर रखा है अलर्ट

बताया जा रहा है कि सूट-बूट पहनकर चोरों का गिरोह उज्जैन में सक्रिय है। इसे लेकर पुलिस ने सभी होटल और गार्डन संचालकों को अलर्ट कर रखा है कि कुछ दिनों से सूट बूट पहनकर चोरी की नीयत से चोर शादी पार्टी में घुस रहे हैं। ऐसे संदिग्ध लोगो पर नजर रखें और पुलिस को सूचना दें। साथ ही शादी पार्टी करने वालो को पहले ही सूचित किया जा रहा है कि आप मंच पर अपने एक नजदीकी रिश्तेदार या परिचित को निगरानी के लिए रखे।

होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना 

प्रतिष्ठित होटल की शादी में हुई यह घटना कैमरे और होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक मंच के आसपास कोट हाथ पर डालकर स्टेज पर पहुंचता है और वहां से रुपयों और आभूषणों का बैग कोट की आड़ में छुपाकर होटल के बाहर निकल जाता है। जहां उसका साथी बदमाश बाइक लेकर खड़ा मिलता है। दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्केच बनाकर चोर को पकड़ने के लिए टीम को अलर्ट किया है।

नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के जितने भी होटल गार्डन हैं इन सभी में विवाह कार्यक्रम के साथ कई अन्य कार्यक्रम भी होते हैं। शादी विवाह के समय पुलिस टीम होटल और गार्डन संचालक को आयोजन से पहले ही अलर्ट कर देती है की कार्यक्रम में किसी प्रकार के भी संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति पर नजर रखें और उसकी सूचना पुलिस को दें। इस विवाह के पहले भी पुलिस ने गार्डन पर जाकर परिवार जनों को समझाइए दी थी। सूट बूट पहने इन चोरों की यह पहली वारदात नहीं है। इसी तरह यह पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज में मिले बदमाश राजगढ़ जिले के कार्य गांव के हो सकते हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों का स्केच बनाया जा रहा है। इस आधार पर पुलिस बदमाशों को तलाश रही है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें