PUBG का चढ़ा खुमार, कर्जा उतारने के लिए प्लान तैयार; लूट के 6 घंटे के अंदर छात्र गिरोह गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना में PUBG के चलते कर्जे में दबे स्टूडेंट्स ने व्यापारी को लूट लिया। घटना के 6 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी छात्रों पर शिकंजा कसा है। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
ऑनलाइन गेमिंग PUBG का खुमार अबतक नहीं उतरा है। पाकिस्तान से भागकर आई सीमा सचिन की मोहब्बत के बाद ये गेम एक बार फिर सुर्खियों में है। कोई इसके जरिए करोड़पति बनने का सपना देख रहा है तो कोई कुछ और ही आस लगाकर बैठा है। लेकिन MP के मुरैना में स्टूडेंट्स को PUBG का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्हें जेल जाना पड़ा। स्टूडेंट्स पहले PUBG खेलते हुए कर्जा हो गए और फिर उस कर्जे से उबरने के लिए लूट की योजना बना डाली। इतना ही नहीं आरोपियों ने एक बिजनेसमैन को लूट भी लिया लेकिन 6 घंटे के अंदर पुलिस ने शिकंजा कसकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मुरैना के गल्ला व्यापारी संतोष बंसल से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना बीते रोज मुरैना शहर स्थित स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने घटना के महज 6 घंटे के भीतर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।
पकड़े गए आरोपियों में से एक छात्र नाबालिग है। व्यापारी से लूटी गई रकम एक लाख 11 हजार 60 रुपए आरोपियों से बरामद किया गया है।ASP डॉ रायसिंह नरवरिया ने लूट का खुलासा किया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज सोमवार की सुबह गल्ला व्यापारी संतोष बंसल निवासी बड़ोखर, रामनगर तिराहे पर मौजूद दंडोतिया मार्केट में अपनी दुकान का ताला खोल रहे थे। इस दौरान व्यापारी ने रुपयों से भरा बैग अपनी बगल में रखा था। उसी समय बाइक पर सवार आये तीन युवकों में से एक युवक आया और तेजी से उनका बैग उठाकर भागा और बाइक पर सवार होकर तीनों युवक भाग गए। संतोष बंसल ने अपनी मोटरसाइकिल से उन युवकों का पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी बाइक से शहर की तंग गलियों से होकर भाग गए। बैग में संतोष बंसल के 1 लाख, 11 हजार 60 रूपए रखे हुए थे। इस घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी एकत्रित होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कक्षा 12वीं के छात्र हैं। पुलिस ने तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर महज 6 घंटे के भीतर ही उनको दबोच लिया। और लूटी गई रकम को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रों ने बताया कि मोबाइल पर पबजी गेम खेलते-खेलते उन पर कर्जा चढ़ गया था। इसलिए कर्जा उतारने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की अपराध डायरी में उनका कोई पुराना रिकॉर्ड भी नहीं है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की रकम भी बरामद कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।