Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़son said on the CM helpline Mother does not give food Police reached home

बेटे ने CM हेल्पलाइन पर कहा-खाना नहीं देती है मां; घर पहुंच गई पुलिस, फिर...

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का अनोखा मामला सामने आया है। जिले के सोन्हर गांव में रहने वाले एक 14 नाबालिग बेटे ने अपनी मां की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, शिवपुरीFri, 3 Feb 2023 03:03 PM
share Share

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का अनोखा मामला सामने आया है। जिले के सोन्हर गांव में रहने वाले एक 14 नाबालिग बेटे ने अपनी मां की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है। बेटे ने जो शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल बेटे ने हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए बताया कि मेरी मां मुझे खाना नहीं दे रही है और वह मुझे भूखा रखना चाहती है। बेटे की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बाद जब पुलिस घर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने मां और नाबालिग बेटे को समझाइश देकर शिकायत का निराकरण कराया है।

जानकारी के अनुसार सोन्हर गांव में रहने वाले 14 वर्षीय बेटे ने सीएम हेल्प लाइन 181 पर फोन करके कहा कि मेरी मां मुझे खाना नहीं देती है। नाबालिग ने बताया कि पिता की मृत्यु हो चुकी है इसलिए मुझे वह भूखा रखना चाहती है। शिकायत के बाद जब पुलिस घर पहुंची तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया। पुलिस को देखकर बच्चे की मां घबरा गई उसके बाद जब पुलिस ने मां के सामने इस पूरी घटना को बताया, तब जाकर खुलासा हुआ।

वहीं इस मामले में अमोलपठा चौकी प्रभारी एएसआई हरीश सोलंकी ने अपने आने की वजह बताई और पूछा कि आप अपने बेटे को खाना क्यों नहीं देती हैं? बेटे की शिकायत से अनजान मां पुलिस के सवाल से घबरा गई। तब मां ने पुलिस को बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ है, मैं बस घर का काम बटाने के लिए कहती हूं। क्यों कि पिता की मृत्यु के बाद उनके लिए कोई सहारा नहीं है इसलिए मजाक-मजाक में हुआ ऐसा बोलती रहती है। इस बात से नाराज होकर उसने शिकायत कर दी है। 

वही जांच कराने गये एएसआई हरीश सोलंकी ने बताया है कि नाबालिग बच्चे ने ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि उसकी मां उसे खाना नहीं देती है। मामले की जांच के लिए वह घर पर आए हुए थे। मां और बेटी को समझा कर उसका निराकरण करा दिया है। ऐसा कोई गंभीर मामला नहीं है। मां ने बताया कि वह मजाक में कभी-कभी अपनी बेटी को बोल देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें