Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Slum driver became a millionaire overnight two years later luck on cricket gaming app

स्लम में रहने वाला ड्राइवर रातोंरात बना करोड़पति, दो साल बाद खुली क्रिकेट गेमिंग एप पर किस्मत

शाहबुद्दीन पेशे से ड्राइवर हैं। वो अपने परिवार के साथ एक स्लम बस्ती में किराए के मकान में रहते हैं। ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने के बाद उनके परिवार के साथ-साथ स्मल बस्ती के बाकी लोग भी खुश हैं।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, बड़वानीSun, 2 April 2023 05:57 PM
share Share

देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के… यह गाना आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या ऐसा कभी होते हुए देखा क्या? अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि किसी आर्थिक रूप से कमजोर शख्स की लॉटरी लग जाती है और वह रातोंरात अमीर बन जाता है। लेकिन आज जिसकी कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो किसी फिल्म या उपन्यास का पात्र नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के एक ड्राइवर की कहानी है जो एक ही झटके में करोड़पति बन गया।

एमपी के बड़वानी के एक स्लम बस्ती में रहने वाले शाहबुद्दीन मंसूरी की किस्मत रातोंरात खुल गई। शाहबुद्दीन ड्राइवर हैं और अब वो डेढ़ करोड़ रुपए के मालिक भी हैं। दरअसल, शाहबुद्दीन ने आईपीएल में कोलकाता और पंजाब के मैच पर ऑनलाइन गेमिंग एप पर मात्र 49 रुपए का दांव खेला था। ड्रीम11 एप पर शाहबुद्दीन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया। इनाम जीतने के बाद शाहबुद्दीन और उनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है।

शाहबुद्दीन पेशे से ड्राइवर हैं। वो अपने परिवार के साथ एक स्लम बस्ती में किराए के मकान में रहते हैं। ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने के बाद उनके परिवार के साथ-साथ स्मल बस्ती के बाकी लोग और उनके रिश्तेदार भी खुश हैं। शाहबुद्दीन ने बताया कि उनके पास उनके दोस्तों, रिश्तेदारों का लगातार फोन आ रहा है। सभी लोग करोड़पति शाहबुद्दीन को बधाई दे रहे हैं।

घोडेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कल कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में शाहबुद्दीन ने 49 रुपए इंट्री फीस वाली केटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। पहला स्थान पाने पर इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपए मिली। डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीतने पर शाहबुद्दीन की खुशी का ठिकाना नही हैं। शहाबुद्दीन का कहना है कि वह 2 साल से यह गेम खेल रहे हैं। शाहबुद्दीन ने बताया कि इस पैसे से वो अपने परिवार के लिए एक घर बनवाएंगे और बचे हुए पैसों से अपना बिजनस स्टार्ट करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें