महाकाल लोक में सप्तऋषियों की टूटी 6 मूर्तियां कब होंगी स्थापित, कलेक्टर ने बताया
Mahakal Lok : आपको याद दिला दें कि 28 मई को उज्जैन में आई तेज हवाओं की वजह से सप्तऋषियों की छह मूर्तियां टूट गई थीं। 10 फीट की यह मूर्तियां महाकालेश्वर मंदिर के अंदर नहीं बनी हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुछ वक्त पहले तेज हवाओं ने महाकाल लोक में सप्तऋषियों की छह मूर्तियों को तहस-नहस कर दिया था। अब इन मूर्तियों को फिर से स्थापित किया जाएगा। इन मूर्तियों के टूटने के बाद इसपर सियासत भी खूब हुई थी। लेकिन अब यहां अधिकारियों ने कहा है कि महाकाल लोक में छह नई मूर्तियों को 15 अगस्त से 20 अगस्त के अंदर स्थापित कर दिया जाएगा। आपको याद दिला दें कि 28 मई को उज्जैन में आई तेज हवाओं की वजह से सप्तऋषियों की छह मूर्तियां टूट गई थीं। 10 फीट की यह मूर्तियां महाकालेश्वर मंदिर के अंदर नहीं बल्कि मंदिर के आसपास बने महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थापित की गई हैं।
महाकाल लोक की यह मूर्तियां फाइबर से बनी थीं। टूट चुकी छह मूर्तियों को मुंबई में बनाया गया है और स्वतंत्रता दिवस से पहले यह मूर्तियां उज्जैन पहुंच जाएंगी। उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोतम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह सभी मूर्तियां 15-20 अगस्त के भीतर फिर से स्थापित की जाएंगी।
बताया जा रहा है कि मुंबई में जहां इन सभी मूर्तियों को तराशा जा रहा है वहां एक टीम भी गई थी। कॉन्ट्रैक्टर और सप्लायर को कहा गया है कि वो बेहतरीन क्वालिटी वाली मूर्ति ही भेजें। सूत्रों के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया है कि टूटी हुई मूर्तियों को रिपेयर करने के बजाए नई मूर्तियां लाई जाएं।
पिछले साल अक्टूबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया था। महाकाल लोक को बनाने में कुल 856 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। पहले चरण में 351 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस कॉरिडोर को लेकर कहा जा रहा है कि यह देश के सबसे लंबे कॉरिडोर में से एक है। इसकी लंबाई 900 मीटर से ज्यादा है और इसमें 108 पिलर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।